Delhi News डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम ने तेज किया मच्छर रोधी अभियान, डेढ़ लाख से ज्यादा घरों में की गई लार्वा की जांच

0
182
dengue prevention
dengue prevention

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 10 दिन पहले शुरू हुई बरसात के मौसम के बाद अब डेंगू के मामले बढने की संभावना है। इसके चलते दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के जन स्वास्थ्य विभाग ने भी डेंगू की रोकथाम के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है। इसे देखते हुए एमसीडी की टीमों ने अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा घरों में मच्छरों के लार्वा की जांच की है। साथ ही लार्वा मिलने पर उसमें मच्छर रोधी दवा का छिडकाव भी किया है।
इसके अलावा घरों के अलावा निगम की डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स (डीबीसी) की टीमों ने एमसीडी के सभी 12 जोन में डेंगू के मच्छरों के लार्वा का पता लगाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। एमसीडी की एंटी मलेरिया टीम को जांच में 700 से ज्यादा जगहों पर डेंगू के मच्छर का लार्वा मिला। निगम ने इनमें से कुछ प्रॉपर्टी मालिकों को नोटिस दिए तो कुछ के चालान भी काटकर उन पर जुर्माना लगाया।
विशेष अभियान के दौरान एमसीडी ने एक लाख 50 हजार से ज्यादा घरों, 390 सरकारी बिल्डिंग, 85 कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, 278 अस्पताल और डिस्पेंसरी के अलावा 289 अन्य बिल्डिंगों की जांच की। इसमें 359 हॉट स्पॉट भी शामिल हैं। एमसीडी को कुल 589 जगहों पर डेंगू के मच्छर का लार्वा मिला। एमसीडी सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में इस साल अभी तक डेंगू के 238 मामले सामने आ चुके हैं।
हालांकि, अभी अस्पतालों में डेंगू के मरीज पहुंचने शुरू नहीं हुए हैं न ही किसी मरीज को भर्ती करने की जरूरत पड़ी है। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि पिछले महीने और इस महीने में अभी तक डेंगू का कोई ऐसा मरीज अस्पताल में नहीं आया है, जिसको भर्ती करने की जरूरत पड़ी हो। अभी तक सामान्य बुखार के मरीज ही अस्पताल में आ रहे हैं।
वहीं, नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल हिंदू राव के चिकित्सा निदेशक डॉ. एपी नारनौली ने बताया कि अस्पताल में डेंगू का कोई मरीज भर्ती नहीं है। अस्पताल से डेंगू की स्थिति और तैयारी को लेकर के डेली रिपोर्ट निगम मुख्यालय भेजी जाती है।
इसके अलावा स्वामी दयानंद अस्पताल में भी अभी डेंगू का कोई मरीज भर्ती नहीं है। उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी सभी अस्पतालों के एमएस और एमडी के साथ दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाई है। बैठक में डेंगू के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में क्या तैयारी है, इस पर चर्चा की जाएगी।