नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सतबड़ी रीज क्षेत्र में पेड़ काटे जाने की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को बीजेपी और एलजी सक्सेना पर जमकर हमला बोला। आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली को ग्रीन कवर बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार ने पिछले दस साल में 24 प्रतिशत ग्रीन कवर का लक्ष्य पूरा किया है। आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली के 6 प्रमुख क्षेत्रों में सीटी फॉरेस्ट तैयार कर रही है।
उन्होंने कहा कि इकोसिस्टम के विरूद्ध जाकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सतबड़ी रीज क्षेत्र में पेड़ कटवाने के आदेश दिए थे। यह सरासर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना है। दिल्ली एलजी ने रीज एरिया के पेड़ कटवाकर दिल्लीवालों के साथ अन्याय किया। सुप्रीम कोर्ट के फटकारने के बावजूद दिल्ली एलजी ने कोर्ट को गुमराह किया।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली एलजी ने पहले भी ईस्ट किदवई नगर, नेताजी नगर और नारोजी नगर के पेड़ काटने के आदेश दिए थे। जब इन पेड़ों की कटाई का मामला सुप्रीम कोर्ट में गया तो कोर्ट ने
एलजी को फटकारा। कोर्ट ने कहा कि स्ळ खुद को अदालत मनाने लगे हैं। ठश्रच् के स्ळ कई दिनों तक कोर्ट को गुमराह करते रहे और ठश्रच् दिल्ली की जनता को गुमराह करती रही।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पेड़ों को पिछले काफी समय से ठश्रच् के स्ळ काट रहे हैं। वह दिल्ली के फेफड़ों को काटकर दिल्लीवालों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। केंद्र सरकार खुद बताती है कि एक पेड़ हर साल 22 किलो बंतइवद कपवÛपकम सोंकते हैं और काफी बड़ी मात्रा में वÛलहमद पैदा करते हैं। इसके साथ ही यह पेड़ ळतवनदक ूंजमत भी साफ करते हैं तथा त्ंपद ूंजमत के संचय में भी मदद करते हैं।