Delhi News दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी में बदमाश गिरफ्तार, 200 से अधिक अलग-अलग प्रजातियों के कछुए बरामद

0
186
Criminal arrested for smuggling rare species of turtles
नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिला पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले एक बदमाश को दबोचा है। आरोपी की पहचान गढ़मुक्तेश्वर निवासी भीम के रूप में हुई है।
पुलिस ने इसके पास से 200 से अधिक अलग-अलग प्रजातियों के कछुए बरामद किए हैं। आरोपी को गीता कालोनी इलाके से दबोचा है। आरोपी अपने साथी रवि भटनागर के ससा थ मिलकर कछुओं की तस्करी करता था। गंगा से पकड़कर कछुए लाए जाते थे। पुलिस रवि की तलाश कर रही है।