नई दिल्ली। नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। चार्जशीट में एक बात सामने आई है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल शराब घोटाले के मुख्य आरोपी हैं। हाईकोर्ट ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी कानूनी है। कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ 12 जुलाई को पेशी वारंट जारी किया है।
अदालत ने आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आप के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दायर पूरक आरोपपत्र पर मंगलवार को संज्ञान लिया।
अदालत ने कहा, मामले में केजरीवाल, आप व अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाने के पर्याप्त साक्ष्य हैं। इसके अलावा अदालत ने आरोपी विनोद चैहान और आशीष माथुर के खिलाफ ईडी की आठवीं पूरक चार्जशीट पर भी संज्ञान लिया है।