Delhi News : दिल्ली में पकड़ मजबूत करने में भी अव्वल हैं सीएम भजन लाल 

0
73
राजस्थान की कानून व्यवस्था से संतुष्ट है गृह मंत्री अमित शाह
राजस्थान की कानून व्यवस्था से संतुष्ट है गृह मंत्री अमित शाह
  • राजस्थान की कानून व्यवस्था से संतुष्ट है गृह मंत्री अमित शाह
अजीत मेंदोला
(Delhi News) नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने कार्यकाल के पहले साल में अन्य मुख्यमंत्रियों के मुकाबले दिल्ली में अपनी पकड़ जल्दी मजबूत की है। मुख्यमंत्री शर्मा लगातार दिल्ली के दौरे कर जहां पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर अपनी टीम की रिपोर्ट देते हैं तो वहीं केंद्रीय मंत्रियों से मिल राज्य के लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश में लगे हैं।इतना ही नहीं राज्य को केंद्र से अधिक से अधिक सहायता कैसे मिले, उसका भी हरसंभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने पहले ही साल में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का शिलान्यास करवा राज्य को बड़ा संदेश दिया है। सीएम शर्मा अब इसी कोशिश में लगे हैं कि परियोजना का काम जल्द शुरू हो। इसके लिए संबंधित मंत्रियों से उनकी बैठकों का दौर लगातार जारी है।
जहां तक सीएम शर्मा की टीम का सवाल है तो एक—दो मंत्रियों को छोड़ बाकी के कामकाज से दिल्ली संतुष्ट है। प्रदेश की कानून व्यवस्था और सुदृढ़ बनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी एक—दो दौर की बैठक हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो सीएम की ओर से उठाए कदमों से केंद्र संतुष्ट है। गृहमंत्री शाह का अब राज्यों को यही निर्देश है कि केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए तीन नए कानूनों को संबंधित राज्यों में ज्यादा सख्ती से लागू किया जाए। इसी संबंध में गृह मंत्री उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं। गृहमंत्री शाह की बीते सप्ताह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ भी लंबी बैठक हुई।
जिसमें मुख्य सचिव सुधांशु पंत सहित कई वरिष्ठ अफसर भी शामिल हुए। सूत्रों की माने तो गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री से कानून व्यवस्था को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने को कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को समर्पित किए थे। गृहमंत्री की कोशिश है कि नए कानून जल्द से जल्द देशभर में पूर्ण सख्ती के साथ लागू हो। यह तीन नए कानून ब्रिटिश काल के कानूनों की जगह ले चुके हैं। ये कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (बीएनएसएस), भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता 2023 (बीएनएस) और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) अधिनियम 2023 है। यह सभी कानून लागू हो चुके हैं और इनसे अपराधियों को सजा दिलवाने में आसानी होगी।

पिछले माह किए दिल्ली के आधा दर्जन दौरे

मुख्यमंत्री शर्मा बीते महीने दिल्ली के आधा दर्जन से ज्यादा दौरे कर राज्य के कई मामलों को लेकर केंद्र से चर्चा कर चुके हैं। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ चर्चा कर मुख्यमंत्री शर्मा ने जल्द से जल्द रिफाइनरी की बात की। वहीं, पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से सीएम ने चर्चा कर प्रदेश में पर्यटन के विस्तार पर जोर दिया ताकि राजस्व वृद्धि हो सके। साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर आदि से भी मुलाकात की थी। सबसे अहम राज्य के पानी के मुद्दों को लेकर सीएम शर्मा ने जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से जल समझौते जल्द लागू कराने पर जोर दिया।
इसका मतलब साफ है कि सीएम शर्मा की नजर केवल और केवल राज्य का अधिक से अधिक विकास कराने पर है। इसलिए उन्होंने अपनी टीम को भी यही दिशा निर्देश दिए हैं कि केवल काम पर नजर रखें, दांए—बाएं नहीं। हालांकि सीएम शर्मा के विरोधी उनके मौन का गलत मतलब निकाल बयानबाजी करते हैं।