Delhi News: विशाखापट्टनम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की अफवाह

0
311
Delhi News विशाखापट्टनम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की अफवाह
Delhi News : विशाखापट्टनम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की अफवाह

Delhi Police Received Threat Call, (आज समाज), नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। घटना मंगलवार देर रात की है। फ्लाइट नई दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही थी। हालांकि जांच के बाद में पता चला कि विमान में बम की खबर झूठी थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विशाखापट्टनम एयरपोर्ट के डायरेक्टर एस राजा रेड्डी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के पास बम होने की धमकी का फोन आया था और उन्होंने इसकी जानकारी एयरलाइंस और विशाखापट्टनम एयरपोर्ट को दी थी। उन्होंने बताया, विमान सुरक्षित उतरा और इसकी गहन जांच करने पर पता चला कि यह झूठी कॉल थी। राजा रेड्डी ने बताया कि विमान में 107 यात्री सवार थे।

विशाखापट्टनम एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि विमान से यात्रियों को उतारकर जांच करने के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान भी शुरू हो गई है। यह रात करीब 12.30 बजे रवाना हुई।