Delhi News: अरविंद केजरीवाल आज देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

0
69
Delhi News अरविंद केजरीवाल आज देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
Delhi News : अरविंद केजरीवाल आज देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

Delhi CM News, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक आज सीएम पद से इस्तीफा देंगे। नए मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कई शामिल हैं। आज आप विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगा। दोपहर तक तय हो जाएगा किसको कमान मिलती है। दिल्ली कैबिनेट मेंबर कैलाश गहलोत, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान व पूर्वी दिल्ली लोकसभा के प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार सीएम पद की दौड़ में हैं।

केजरीवाल ने एक-एक नेता से लिया फीडबैक

दरअसल, आप विधायक दल की पिछले कल शाम को हुई बैठक में नए सीएम को लेकर विचार-विमर्श किया गया है और आज दोपहर करीब 12 बजे बाद के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। सीएम केजरीवाल ने सोमवार को अपने आवास पर राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक बुलाई थी और यह करीब एक घंटे तक चली। कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही पीएसी के सभी सदस्य मीटिंग में उपस्थित रहे। एक-एक नेता से केजरीवाल ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा की और उनका फीडबैक लिया।

दूसरे राज्यों में होने वाले चुनावों पर भी हुई बातचीत

अरविदं केजरीवाल ने बैठक में मौजूद सभी सदस्यों से दिल्ली के मौजूदा राजनीतिक माहौल, नए सीएम के नाम और उसके आम आदमी पार्टी की भविष्य की राजनीति पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की। दिल्ली समेत देश के दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव की स्थितियों पर भी बैठक में चर्चा की गई।

नए सीएम के नाम पर मुहर के बाद एलजी से मिलेंगे सीएम

विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने के बाद केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे। साथ ही आप विधायक दल के नेता के साथ नई सरकार के गठन का दावा भी पेश करेंगे। फिर दिल्ली में नई सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू होगी।

यह भी पढ़ें : PM Modi Birthday: 74 वर्ष के हुए प्रधानमंत्री, बीजेपी व अन्य कई हस्तियों ने दी शुभकामनाएं