Delhi News: अरविंद केजरीवाल बोले, मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं

0
217
Delhi News जेल से रिहाई के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक।

CM Kejriwal At AAP Headquarter,(आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को यानी आज पार्टी मुख्यालय पहुंचे। जेल से रिहाई के बाद उनका पार्टी हेडक्वार्टर  में यह पहला दौरा था। केजरीवाल ने आप मुख्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा, मैं दो दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं।

मैं तब तक कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता…

गौरतलब है कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाले में गत मार्च से जेल में बंद थे। उन्हें इसी सप्ताह शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी और उसी दिन शाम को वह जेल से बाहर आए थे। अपने संबोधन में आप संयोजक ने कहा, मैं तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे केजरीवाल ईमानदार है।

जेल में पढ़ी गीता और रामायण

केजरीवाल ने इस दौरान यह भी कहा कि जेल में बंद अमानतुल्ला खान और सतेंद्र जैन, भी बहुत जल्द बाहर आएंगे। उन्होंने कहा, दिल्लीवासियों ने हमारे लिए प्रार्थना की और मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। सीएम ने कहा, मैंने गीता, रामायण आदि कई धार्मिक किताबें जेल में पढ़ीं और मैं अपने साथ भगत सिंह की जेल डायरी भी लाया हूं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने जेल में भगत सिंह की डायरी भी पढ़ी।

एलजी को जेल से लिखा था लेटर

केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने जेल से उपराज्यपाल (एलजी) को एक लेटर लिखकर उनसे कहा था कि स्वाधीनता दिवस यानी 15 अगस्त के अवसर पर सीएम झंडा फहराते हैं। आतिशी जी को झंडा फहराने की इजाजत दी गई। उन्होंने कहा, मुझे चेतावनी देते हुए लेटर वापस कर दिया गया और कहा गया कि दूसरी बार अगर लेटर लिखा तो आपको परिवार से भी नहीं मिलने दिया जाएगा।

मुझे और सिसोदिया को जेल में अलग रखा गया

सीएम ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी तिहाड़ जेल गए लेकिन हम दोनों को अलग-अलग जेल में रखा गया। उन्होंने कहा, जब मैं जेल में था तो एक दिन ‘आप’ महासचिव संदीप पाठक मुझसे मिलने आए। वह मुझसे बात करने लगे और स्वाभाविक है कि वह रोमांटिक बातें तो करेंगे नहीं, राजनीति की बात ही करेंगे। बाद में जेल प्रशासन ने उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया।

मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया

केजरीवाल ने कहा, मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। केवल ‘आप’ को तोड़ने के मकसद से मुझे जेल भेजा गया। इनका यह फॉमूर्ला है कि विधायकों को तोड़ दो, पार्टी को तोड़ दो, ईडी से छापेमारी करवा दो। केजरीवाल को जेल में डालकर इन्हें लग रहा था कि ये लोग पार्टी तोड़ देंगे लेकिन इनकी साजिश पर पानी फिर गया।

इस वजह से देना चाहता हूं इस्तीफा

मुख्यमंत्री ने कहा, मैं देश के जनतंत्र को बचाने की खातिर अब सीएम पद से त्यागपत्र देना चाहता हूं। अगर मैं जेल में रहते इस्तीफा दे देता तो ये लोग एक-एक करके सभी को सलाखों के पीछे पहुंचा देते, क्योंकि इन्होंने ममता बनर्जी, पिनाराई विजयन व सिद्धारमैया आदि के खिलाफ भा केस किया। मैंने देश के तमाम मुख्यमंत्रियों से कहना चाहूंगा कि यदि सीएम रहते आप पर ये लोग केस करें तो अपने पद से इस्तीफा मत देना।

यह भी पढ़ें :  Delhi News : केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद जानें सीएम की दौड़ में सबसे आगे कौन