Former Delhi CM Kejriwal, (आज समाज), नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपना सीएम आवास खाली कर रहे हैं। फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर 5 उनका नया आवास होगा। वहीं सामान शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है।

  • केंद्र से की थी आवास की मांग

आप सांसद का है बंगला नंबर 5

बता दें कि फिरोजशाह रोड पर स्थित बंगला नंबर पांच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा एमपी अशोक मित्तल को मिला है। अशोक मित्तल कहा कहना है कि उन्हें पता चला था कि केजरीवाल के पास रहने को घर नहीं है, इसलिए उन्होंने पूर्व सीएम को अपने घर में बतौर गेस्ट रहने को कहा था।

यह भी पढ़ें : Earthquake: मणिपुर के उखरूल में 3.6 तीव्रता का भूकंप

सीएम पद से 17 सितंबर को दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल इस वर्ष मार्च से तिहाड़ जेल में बंद थे। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आए थे और उसके बाद उन्होंने 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी दौरान उन्होेंने सीएम आवास व सभी सरकारी सुविधाएं छोड़ने की घोषणा कर दी थी। पहले उनका आवास फ्लैग स्टाफ रोड पर था।

नई दिल्ली से विधायक हैं केजरीवाल

बता दें कि पूर्व सीएम केजरीवाल नई दिल्ली से विधायक हैं और वहां विधायकों को गवर्नमेंट रेजिडेंस नहीं मिलते हैं। मुख्यमंत्री बनने से पहले आप संयोजक दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कौशांबी इलाके में रहते थे। आम आदमी पार्टी की ओर से कुछ दिन पहले आरोप लगाया गया कि अरविंद केजरीवाल को बतौर नेशनल पार्टी प्रमुख आवास उपलब्ध करवाने की केंद्र सरकार से मांग की गई थी, पर केंद्र ने इस पर कोई रिप्लाई ही नहीं दिया।

यह भी पढ़ें : UP Accident: मिर्जापुर में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 10 मजदूरों की मौत, पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख