Delhi News: एम्स के न्यूरोसर्जन ड्रग का ओवरडोज लेकर की खुदकुशी

0
73
Delhi News एम्स के न्यूरोसर्जन ड्रग का ओवरडोज लेकर की खुदकुशी
Delhi News : एम्स के न्यूरोसर्जन ड्रग का ओवरडोज लेकर की खुदकुशी

Delhi AIIMS News, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली एम्स के एक न्यूरोसर्जन ने ड्रग का ओवरडोज लेकर अपनी जान गंवा दी। एम्स से लगते गौतम नगर मोहल्ले में स्थित उनके घर से बरामद किया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डाक्टर को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। साथी डॉक्टर के साथ ही पुलिस भी घटना से हतप्रभ है। डॉक्टर के घर से सुसाइड नोट मिला है।

पारिवारिक कलह की आशंका

जानकारी के मुताबिक, ड्रग के ओवरडोज से जाने देने वाला न्यूरोसर्जन महज 34 साल का है। उसके द्वारा इस तरह का कदम उठाए जाने की फिलहाल सही वजह पता नहीं चल सकी है लेकिन बताया जा रहा है कि वह पारिवारिक कलह से परेशान थे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि गौतम नगर स्थित डाक्टर के फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।

पत्नी के साथ विवाद चल रहा था विवाद : सूत्र

दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर का पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय फ्लैट में उनकी पत्नी मौजूद नहीं थी। वह रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए घर गई हैं। मौके पर पुलिस की टीम ने मौका मुआयना कर मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।