Delhi News : केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद जानें सीएम की दौड़ में सबसे आगे कौन

0
173
Delhi News केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद जानें सीएम की दौड़ में सबसे आगे कौन
Delhi News : केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद जानें सीएम की दौड़ में सबसे आगे कौन

Arvind Kejriwal Resignation, (आज समाज), नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इस पर कयास शुरू हो गए हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का नाम सूची में सबसे आगे है। आतिशी कालकाजी सीट से विधायक हैं।

त्यागपत्र के ऐलान से पहले आतिशी का जिक्र

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने त्यागपत्र देने के ऐलान से पहले भी आतिशी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, मैंने जेल से उपराजयपाल (एलजी) को एक चिट्ठी लिखा थी कि स्वतंत्रता दिवस पर आतिशी झंडा फहराएंगी, लेकिन वह पत्र वापस कर दिया गया और साथ में यह भी कहा गया कि यदि दोबारा ऐसा पत्र लिखा तो आपका परिवार से मिलना बंद हो जाएगा।

आतिशी के अलावा ये भी सीएम पद की रेस में

बता दें कि आतिशी के साथ ही सौरभ भारद्वाज नाम भी सीएम पद के लिए सामने आ रहा है। सौरभ भारद्वाज दिल्ली की ग्रेटर कैलाश सीट से एमएलए हैं। वह राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के साथ ही दिल्ली सरकार में शहरी विकास, स्वास्थ्य व पर्यटन मंत्री हैं। इनके अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय का नाम भी सीएम पद की चर्चा में है। कैलाश गहलोत भी सीएम की रेस में हैं। ईस्ट दिल्ली से एमएलए कुलदीप कुमार का नाम भी सीएम पद की दौड़ में शामिल है। वहीं केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के नाम के भी कयास लगाए जा रहे हैं।

मैं दो दिन के बाद इस्तीफा दूंगा : केजरीवाल 

आम आदर्मी पार्टी के मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आज सुबह कहा, मैं आज से दो दिन के बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा। उन्होंने कहा, मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक दिल्ली की जनता फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है। जनता के आदेश के बाद ही मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा।

केजरीवाल ने कहा, मैं और मनीष सिसोदिया लोगों के बीच जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी  बताया कि दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगी। उन्होंने कहा, अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधायक दल की बैठक होगी और मेरी जगह कोई और सीएम होगा। विधायक दल की बैठक में सीएम पर फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Delhi News: अरविंद केजरीवाल बोले, मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं