Delhi News: 12वीं के छात्र ने दी थी दर्जनों स्कूलों को बम की धमकी, हिरासत में आरोपी

0
67
Delhi News: 12वीं के छात्र ने दी थी दर्जनों स्कूलों को बम की धमकी, पुलिस हिरासत में आरोपी
Delhi News: 12वीं के छात्र ने दी थी दर्जनों स्कूलों को बम की धमकी, पुलिस हिरासत में आरोपी
  • परीक्षा नहीं देना चाहता था आरोपी छात्र

Delhi School Threats, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के दर्जनों स्कूलों को हाल ही में मिली बम की धमकी, किसी और नहीं, बल्कि 12वीं कक्षा के एक छात्र ने दी थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि आरोपी छात्र ने शरारत की बात स्वीकार की है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।

एक बार में भेजे थे 23 ईमेल

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि राजधानी के अलग-अलग स्कूलों को आरोपी छात्र ने एक बार 23 ईमेल भेजे थे। वह परीक्षा नहीं देना चाहता था और इसी मकसद से उसने यह शरारत की थी। छात्र द्वारा कम से कम 6 बार बम धमकियों की ईमेल भेजने के बाद पूरे शहर का प्रशासन कई दिन से अलर्ट पर था। आरोपी ने हर हर बार अपने स्कूल को छोड़कर अलग-अलग स्कूलों को चिह्नित किया था।

अधिकारियों ने कहा कि संदेह से बचने के लिए, उसने हमेशा मेल पर कई स्कूलों को टैग किया। उन्होंने बताया कि नाबालिग ने बम की धमकियों के लिए माहौल तैयार करने की योजना बनाई, जिससे उसे लगा कि परीक्षाएं बाधित होंगी और उन्हें रद कर दिया जाएगा।

दिसंबर में 40 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी धमकी

पिछले महीने (दिसंबर-2024) दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इन स्कूलों में डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार में जीडी गोयनका स्कूल भी शामिल थे। इन्हें भी ईमेल के जरिए धमकी मिली थी। ईमेल करने वाले ने कहा था कि स्कूल की इमारतों के अंदर छोटे बम लगाए गए हैं और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए 30,000 डॉलर की मांग की गई थी।

ऐसी डर की स्थिति कभी नहीं देखी : सिसोदिया

पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बम की धमकियों को लेकर कहा है कि उन्होंने राजधानी में ऐसी डर की स्थिति कभी नहीं देखी। बम की धमकी मिलने के बाद स्कूलों से छात्रों को वापस भेज दिया जाता है और उसके बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों ने स्कूलों की गहन जांच करते हैं। हालांकि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलता। इससे छात्रों व पुलिस का समय बर्बाद होता है।

ये भी पढ़ें : Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे व्लादिमीर पुतिन, खत्म हो सकती है रूस-यूक्रेन जंग