• कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

Delhi New CM | अजीत मेंदोला | नई दिल्ली । देश की राजधानी को बुधवार को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बना सभी को चौंका सकती है। भाजपा ऐसा कर विपक्ष की पिछड़ों की राजनीति को जहां झटका देगी, वहीं देशभर में इसका बड़ा संदेश भी जाएगा। हालांकि भाजपा विधायक दल की बैठक में बुधवार को तय होगा कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा।

अजीत मेंदोला।

हालांकि जिस हिसाब से पार्टी ने समय लिया है, उस पर तमाम तरह की कयासबाजी लग रही हैं। लोकसभा चुनाव में विपक्ष की पिछड़ों की राजनीति के चलते बीजेपी को उम्मीद से कम सीटें मिली थी। लोकसभा के बाद हुए राज्यों के चुनाव में भाजपा ने फिर से शानदार प्रदर्शन कर विपक्ष को तगड़ा झटका दिया था। भाजपा दिल्ली में दलित फेस को मुख्यमंत्री बना बड़ा दांव खेल सकती है।

बीजेपी के इस फैसले का देश की राजनीति पर बड़ा असर पड़ेगा। खास तौर पर कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी की पिछड़ों की राजनीति कमजोर होगी। वहीं, समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव की पीडीए यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की राजनीति को भी झटका लगेगा, क्योंकि डी यानी दलित निकल जाने से सपा केवल पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को साधने की कोशिश करेगी। उसमें भी पिछड़ों का बड़ा तबका पहले से ही बीजेपी के साथ है।

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में भव्य समारोह की तैयारी शुरू

रणनीतिक तौर पर बीजेपी का यह बड़ा दांव होगा। इसलिए बवाना सीट पहली बार चुनाव जीतने वाले रविन्द्र इंद्रराज अचानक चर्चाओं में आ गए। बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता हैं और पार्टी में पिछड़े वर्ग के प्रकोष्ठ के मुखिया भी हैं। हालांकि असल फैसला बुधवार को होने वाली विधायकों की बैठक में पता चलेगा कि आलाकमान किसे दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनाता है।

शपथ ग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में भव्य समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। जबकि 20 फरवरी को पहले शपथ ग्रहण समारोह शाम को होना था, लेकिन अब उसका समय बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनका मंत्रिमंडल, पार्टी के पदाधिकारी, बीजेपी और राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बड़े बड़े उद्योगपति, सिने कलाकार भी मौजूद रहेंगे।एक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

इन नामों पर भी होगी चर्चा

रविन्द्र के अलावा सीएम पद के लिए कई नाम चर्चा में है। प्रवेश वर्मा, सुभाष सचदेवा, बिजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, शिखा राय, मोहन सिंह बिष्ट, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा आदि हैं।अरविंदर सिंह लवली, कपिल मिश्रा, रविन्द्र सिंह नेगी जैसे तमाम नाम हैं, जो मंत्री पद की दौड़ में है।

Delhi News Today : दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज