Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक ली करवट, सुबह कई इलाकों में धूलभरी हवाएं चली, विजिबिलिटी भी कम

0
446
Delhi-NCR Weather
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक ली करवट।

Aaj Samaj (आज समाज), Delhi-NCR Weather, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में पड़ रही तेज गर्मी के बीच आज सुबह अचानक कई इलाकों में धूलभरी हवाएं चली और पूरे आसमान में धूल की चादर छा गई। क्षेत्र में कल रात से ही तेज हवाएं चल रही थीं और अब भी मौसम ऐसा ही है। विजिबिलिटी भी कम रही। आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम दर्ज की गई।

  • सोमवार को नजफगढ़ सबसे अधिक गर्म

आज और कल हल्की बूंदाबांदी होने के आसार

पिछले पांच दिनों से दिल्ली व आसपास के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा रहा था। कई इलाकों में ज्यादातर तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया था। मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री रह सकता है

दिल्ली का सोमवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा। राजधानी में सुबह से ही तेज धूप से लोग परेशान रहे। आज यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।

बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना

दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को नजफगढ़ इलाका सबसे अधिक गर्म दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रहा। वहीं, नरेला इलाका का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें Pakistan Coal Mines Clash: पाकिस्तान के कोहाट जिले में खूनी संघर्ष, 16 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Update: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार थोड़े दिन की मेहमान

यह भी पढ़ें ICSE Board Result 2023: आईएससीई में भी बेटियों का दबदबा, पहली रैंक में पांच में से तीन ने बनाई जगह

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.