Delhi-NCR Weather: नोएडा व आसपास तेज बारिश शुरू, अगले 2 घंटों में दिल्ली व गाजियाबाद के लिए भी अलर्ट

0
54
Delhi-NCR Weather नोएडा व आसपास तेज बारिश शुरू, अगले 2 घंटों में दिल्ली व गाजियाबाद के लिए भी अलर्ट
Delhi-NCR Weather : नोएडा व आसपास तेज बारिश शुरू, अगले 2 घंटों में दिल्ली व गाजियाबाद के लिए भी अलर्ट

Delhi Weather IMD Alert (आज समाज), नई दिल्ली: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए आज से बारिश का अलर्ट जारी किया है और ताजा जानकारी के मुताबिक नोएडा और आसपास के इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका, नजफगढ़, आईजीआई एयरपोर्ट के अलावा एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में मध्यम गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश का पूवार्नुमान जारी किया है। मौसम विभाग के  के मुताबिक अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली व गाजियाबाद के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।

दिल्ली में 5-6 दिन तक बारिश के आसार

मौसम विभाग का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए मानसून की शानदार स्थिति बन रही है और यहां अगले 5-6 दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना है। शाम और रात के समय मौसम की गतिविधि अधिक सुखद होगी। तीन दिन के लिए दिल्ली-एनसीआर में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी है।

उत्तर भारत : पहाड़ों के लिए भी अलर्ट

आईएमडी ने उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश व बिहार में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल व उत्तराखंड में पहले ही बारिश आफत बनी है। दोनों राज्यों के कई इलाकों भारी बारिश से कई जगह घर पानी में बह गए हैं और सैकड़ों लोगों के फंसे होने की संभावना जाताई जा रही है।

भारी बारिश के साथ बादल फटने की भी संभावना

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून हिमाचल, उत्तराखंड, नेपाल, सिक्किम, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और असम घाटी की तलहटी के समानांतर चल रही है, जिसके कारण यहां पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इस स्थिति में उत्तर भारत के पहाड़ों पर बादल फटने की घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। अभी पहाड़ों पर भारी बारिश की वजह से प्रलय की स्थिती बन गई है।