Tomatoes Sale Through NCCF In Delhi-NCR, (आज समाज), नई दिल्ली: टमाटर की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दिल्ली-एनसीआर में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) के माध्यम से सरकार ने उभोक्ताओं को सस्ती दर पर टमाटर उपलब्ध करवाने के मकसद से 60 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से इसकी बिक्री शुरू की है।

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने दी है जानकारी

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपए प्रति किलो के भाव टमाटर बेचने का निर्णय लिया है। एनसीसीएफ के 18 सेंटरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की गई है। प्रह्लाद जोशी ने कहा, इसके लिए हमने तीन मंडियों से 15,000 किलोग्राम टमाटर खरीद कर एनसीसीएफ सेंटरों पर भेजे हैं।

मार्केट में 70-80 रुपए हैं कीमत

केंद्रीय मंत्री ने कहा, दिल्ली-एनसीआर में टमाटर का भाव 70-80 रुपए किलोग्राम हैं। इसके मद्देनजर सरकार ने एनसीसीएफ के जरिए एक आदमी को एक किलो टमाटर देना शुरू किया है। जोशी के अनुसार यह सुविधा दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध है और आने वाले 7-8 दिन में बाजार में टमाटर के दाम कम हो जाएंगे। उन्होंने कहा, तब तक हम सेंटरों में टमाटर भेजते रहेंगे।

16 जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए बिक्री शुरू

एनसीसीएफ ने जारी बयान में कहा कि दिल्ली-एनसीआर के 16 जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। साथ ही तीन मेट्रो स्टेशनों पर स्थित स्टोर्स में भी सस्ती दर पर टमाटर बेचना शुरू किया गया है।