Aaj Samaj (आज समाज), Delhi NCR Pollution, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में आज हवा की गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। मौसम एजेंसी एक्सिन आर्गनाइजेशन के अनुसार शहर में ज्यादातर जगहों पर एक्यूआई 500 पार दर्ज किया गया। कई जगह आसमान में धुंध इतनी घनी थी कि यह कयामत के बाद का मंजर जैसा लग रहा था। सड़क के दूसरी तरफ की इमारतें भी मुश्किल से दिख रही थीं। एक्सिन आर्गनाइजेशन ने बताया पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में तो वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 999 तक पहुंच गया। नोएडा के सेक्टर-62 में यह 469 दर्ज किया गया।
दो सप्ताह तक नहीं राहत के आसार
वैज्ञानिकों ने अगले दो सप्ताह (15 नवंबर तक) के दौरान दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की चेतावनी दी है। यह चिंताजनक इसीलिए है क्योंकि कई इलाकों में एक्यूआई पहले ही 400 से अधिक है। सफर इंडिया के अनुसार गुरुवार सुबह दिल्ली में समग्र एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 343 दर्ज किया गया। नोएडा में भी यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 397 रहा। स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने इस बीच कहा है कि इससे बच्चों और बुजुर्गों में अस्थमा तथा फेफड़ों से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं।
लास एंजिलिस की यादें ताजा: अमेरिकी राजदूत
भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गासेर्टी ने कहा कि दिल्ली में मौजूदा हालातों ने उन दिनों की याद को ताजा कर दिया है, जब एक समय ऐसा था कि पूरे अमेरिका में सबसे ज्यादा खराब हवा जिस शहर की थी वो लास एंजेलिस था। उन्होंने कहा, उस समय हमारे शिक्षकों ने हमें बाहर खेलने के लिए मना कर दिया था। ठीक वैसे ही आज मेरी बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद उसके शिक्षकों ने चेतावनी दी है।
15 नवंबर तक चरम पर होता पॉल्यूशन
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के एक विश्लेषण के अनुसार, राजधानी में एक नवंबर से 15 नवंबर तक प्रदूषण चरम पर होता है, क्योंकि इस समय पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ जाते हैं। पंजाब सरकार का लक्ष्य, इस साल सर्दियों में पराली जलाने के मामलों में 50 प्रतिशत तक कमी लाना है और छह जिलों में इन मामलों को पूरी तरह खत्म करना है।
यह भी पढ़ें :