- पांच दिन कोहरा जारी रहने का अलर्ट
Delhi-NCR Air Quality, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पॉल्यूशन का लेवल लगातार बेहद गंभीर होता जा रहा है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब सात बजे दिल्ली में कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 से अधिक दर्ज किया गया। सोमवार को एक्यूआई 494 ( अति गंभीर श्रेणी) रिकॉर्ड किया गया जो सीजन का सर्वाधिक है। रविवार की तुलना में यह 53 अधिक है।
यह भी पढ़ें : Delhi Cyber Crime: 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का पर्दाफाश, नेटवर्क का सरगना चीनी नागरिक दिल्ली से गिरफ्तार
ग्रैप-4 लागू, स्कूल बंद
सरकार ने दिल्ली में ग्रैप-4 के नियम भी लागू कर दिए हैं। इसके अनुसार राजधानी में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बच्चों को वर्चुअली क्लासेज लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा लोगों से बार-बार घरों में रहने का आग्रह किया जा रहा है। हालांकि इन सब प्रयासों के बावजूद दिल्ली में प्रदूषण कंट्रोल नहीं हो रहा है।
स्वास्थ्य इमरजेंसी जैसे हालात
खतरनाक प्रदूषण के कारण हवाई से लेकर सड़क तक यातायात लगातार बाधित हो रहा है। कम दृश्यता के चलते ट्रेनें और फ्लाइट्स के संचालन में देरी हो रही है। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी के साथ ही एनसीआर में जहरीली हवा के चलते स्वास्थ्य इमरजेंसी जैसी स्थिति है। घने कोहरे के कारण पालम एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े सात बजे दृश्यता 100-150 मीटर दर्ज किया गया। सफदरजंग हवाई अड्डे विजिबिलिटी 150 मीटर रही। शाम 5 बजे यहां विजिबिलिटी 200 और पालम हवाई अड्डे पर 700 मीटर रिकॉर्ड की गई थी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के मुताबिक धुंध के चलते कम विजिबिलिटी के कारण 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
500 हुआ लोनी का एक्यूआई
पूर्वी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले के लोनी में आज सुबह लगभग आठ बजे एक्यूआई 500 दर्ज किया गया। वहीं वसुंधरा में यह 469 और गाजियाबाद का एक्यूआई 438 रहा। गंभीर पॉल्यूशन लेवल के चलते पार्कों आदि में सुबह सन्नाटा देखा गया। जो चंद लोग पार्कों में सैर करने पहुंचे वे भी गंभीर प्रदूषण लेवल व घने कोहरे को देखते हुए घरों को लौट गए।
धूप भी नहीं निकली तो दिन में भी महसूस होगी ठंड
मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की संभावना जताई है। सोमवार को दिन भर विजिबिलिटी लेवल कम होने व घने कोहरे के चलते तापमान भी लुढ़क गया है। अधिकतम तापमान 1 डिग्री कम हो गया है।। अगर दिन में धूप भी नहीं निकली तो सुबह-शाम के साथ दिन में भी ठंड महसूस होगी।
यह भी पढ़ें : Parliament Session: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक