Delhi-NCR again shaken earth, small earthquakes occurred many times in the past: दिल्ली-एनसीआर मेंफिर हिली धरती, बीते दिनों मेंकई बार आए छोटे भूकंप

0
369

नई दिल्ली। पिछले दिनों में कई बार राजधानी में भूकंप के हल्के झटके आए। आज भी राष्टीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में धरती हिली। यहां दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर सिर्फ 2.1 ही थी। लेकिन पिछलेदो दिनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले शुक्रवार को झारखंड और कर्नाटक में भी भूकंप आया था। कर्नाटक के हम्पी में सुबह 06:55 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। झारखंड के जमशेदपुर में भी इसी समय रिक्टर स्केल पर 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया। दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में बीते एक-डेढ़ महीनों के दौरान एक दर्जन से अधिक छोटे भूकंप आए हैं। कोरोना संकट के बीच जब अधिकतर लोग घरों में थे तो बार-बार भूकंप के झटकों ने चिताएं बढ़ाईं लेकिन भूकंप विशेषज्ञों का मानना है कि छोटे भूकंप से ज्यादा खतरा नहीं है बल्कि ये बड़े भूकंप के खतरे को कम कर सकते हैं।