Delhi Nargis Murder: दो भाइयों की इकलौती बहन थी नरगिस, मौसेरे भाई ने की है रॉड से हत्या

0
327
Delhi Nargis Murder
नरगिस (फाइल फोटो)

Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Nargis Murder, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली मौसेरे भाई ने जिस नरगिस नाम की बहन की रॉड से हत्या की है वह दो भाइयों में इकलौती बहन थी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही 23 वर्षीय नरगिस का शव कल यानी शुक्रवार को नई दिल्ली के मालवीय नगर स्थित पार्क में मिला था। नरगिस अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार की मदद करना चाहती थी, शायद ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। मालवीय नगर थाना पुलिस ने हत्या करने वाले नरगिस की मौसी के 28 वर्षीय बेटे इरफान को गिरफ्तार कर लिया है।

  • जिस पार्क में हत्या की गई, वह पॉश इलाके में आता है
  • साथ ही है अरविंदो कॉलेज, अक्सर रहती है चहल-पहल

हत्या की बात कबूली, तीन दिन पहले बनाया प्लान

इरफान ने पुलिस के समक्ष हत्या की बात कबूल कर दी है। उसने बताया है कि वह जानता था कि नरगिस मालवीय नगर में स्टेनो की कोचिंग के लिए किस रास्ते से आती-जाती है। इस तरह उसने तीन दिन पहले ही नरगिस की हत्या का प्लान बना लिया था। नरगिस ने हिंदी आनर्स में स्नातक की पढ़ाई की थी और सरकारी नौकरी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा थी। वह दिल्ली के कॉलेज में पढ़ती थी।

नरगिस से की थी शादी की बात, मना करने पर मारा

इरफान ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को करीब 12 बजे जैसे ही नरगिस कोचिंग के लिए पहुंची तो उसे उसने बात करने के लिए रोका। इसके बाद वह उसे मालवीय नगर के शिवालिक ए ब्लॉक के विजय मंडल पार्क में ले गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी इरफान ने नरगिस से शादी की बात की थी। जब नरगिस ने शादी करने से इनकार किया और तो आरोपी ने लोहे की रॉड मार-मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

नरगिस के भाई समीर का बयान

नरगिस के भाई समीर ने बताया, इरफान हमारी मौसी का लड़का है और उत्तर प्रदेश के औरेया जिले का रहने वाला है। समीर के अनुसार करीब 5-6 साल पहले वह हमारे साथ ही रहा करता था। समीर ने कहा, मेरे पिता सुलजात पेशे से मोटर मैकेनिक हैं और उन्होंने इरफान को मैकेनिक का काम सिखाया था। घर पर रहने के दौरान इरफान नरगिस को परेशान करता था। हमें जब इसका पता चला तो पिता ने इरफान को डांट लगाई थी। करीब डेढ़ साल पहले वह वापस औरेया चला गया था और वहां उसने अपना काम शुरू कर दिया था।

मेरी बहन इरफान से नहीं करना चाहती थी शादी : समीर

समीर ने कहा, करीब छह माह पहले, हमारे परिवार ने इरफान से नरगिस की शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। मेरी बहन उससे शादी नहीं करना चाहती थी। माता-पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि इरफान के पास कोई स्थायी नौकरी नहीं थी। पुलिस के मुताबिक, नरगिस और इरफान पहले रिलेशनशिप में थे और उनकी शादी की बात भी चल रही थी, लेकिन नरगिस के परिवार ने दोनों की शादी से इनकार कर दिया था। इसके बाद नरगिस ने इरफान से बात करना बंद कर दिया, जिससे वह और भी गुस्से से था।

हम इरफान को कभी माफ नहीं करेंगे : नरगिस का पिता

नरगिस के पिता सुजलात ने आरोपी को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि नरगिस उनकी इकलौती बेटी थी। सुजलात ने कहा, मैं उसके (नरगिस) लिए न्याय चाहता हूं, आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए, उसने जो किया है उसके लिए हम उसे माफ नहीं करेंगे। जिस जगह पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, वह दिल्ली के पॉश इलाके में आता है। पास ही अरविंदो कॉलेज है, जिसके चलते इस पार्क में दिनभर लड़के-लड़कियों की भरमार रहती है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook