Delhi Murder Update: अमेजन के सीनियर मैनेजर हरप्रीत गिल हत्याकांड में बिलाल गनी उर्फ मल्लू गिरफ्तार

0
279
Delhi Murder Update
अमेजन के सीनियर मैनेजर की हत्या में बिलाल गनी उर्फ मल्लू गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Murder Update, नई दिल्ली: अमेजन के सीनियर मैनेजर की हत्या के मामले में बिलाल गनी उर्फ मल्लू नाम के एक आरोपी को कल रात गिरफ्तार किया गया। इसी सप्ताह मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में हरप्रीत गिल की हत्या कर दी गई थी। मामला रोड रेज का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, भजनपुरा की गली नंबर-1 में रहने वाले 36 वर्षीय हरप्रीत को सिर में गोली मारी गई है।

रात करीब दो बजे सिग्नेचर ब्रिज के पास से दबोचा

ेउत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय एन तिर्की के अनुसार गिरफ्तार आरोपी 18 साल का है और उसे रात करीब दो बजे सिग्नेचर ब्रिज के पास से पकड़ा गया। वह अपने चार अन्य साथियों के साथ मृतक व घायल व्यक्ति के साथ रोड रेज में शामिल था। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।

मंगलवार रात करीब 12 बजे अंधाधुंध गोलियां बरसाई

बता दें हरप्रीत गिल अपने मामा गोविंद सिंह के साथ मंगलवार रात करीब 12 बजे बाइक से कहीं जा रहे थें। इसी दौरान दो टू-व्हीलर से आए पांच बदमाशों ने दोनों पर अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी और उसके बाद मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां हरप्रीत गिल की मौत हो गई। 32 वर्षीय गोविंद भी गंभीर रूप से घायल है और वह एलएनजेपी में भर्ती है। गोविंद भजनपुरा में ही हंग्री बर्ड के नाम से मोमोज की दुकान चलाता है और उसके भी सिर में ही गोली लगी है।

मृतक के चाचा बॉबी सिंह गिल ने बताया वारदात का कारण

मृतक के चाचा बॉबी सिंह गिल ने बताया कि मंगलवार को हरप्रीत की छुट्टी थी और वह अपने मामा गोविंद सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर घूमने निकला था। वैसे भी वह रोज कार्यालय से आने के बाद टहलने जाता था। रात करीब पौने 11 बजे उसने अपनी मां से कहा कि वह टहलने जा रहा है। तभी एक अन्य दोपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद हमलावर उन्हें गालियां देते हुए भाग गए। दोनों ने सड़क पर दोपहिया वाहन का पीछा किया और इस दौरान उनसे झगड़ा हुआ। जब हरप्रीत और गोविंद उनका मुकाबला कर रहे थे, तभी चेहरा ढके हुए दो व्यक्ति पीछे से आए और उनपर फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook