आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Delhi MP Odisha Road Accident News): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मध्यप्रदेश और ओडिशा में हुए तीन सड़क हादसों में 26 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली के आनंद पर्वत थाना इलाके में शुक्रवार रात करीब 1:27 बजे एक ट्रक ने कई मजदूरों को कुचल दिया जिसमें चार की मौत हो गई और कुछ घायल हो गए। मृतकों में पति-पत्नी व पिता पुत्र शामिल हैं और सभी हताहत मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले थे।
- दिल्ली के आनंद पर्वत थाना इलाके में रात 1:27 बजे हुआ हादसा
- मृतकों में पति-पत्नी व पिता पुत्र शामिल सभी हताहत टीकमगढ़ के
मध्यप्रदेश : सीधी जिले में ट्रक ने तीन बसों को मारी
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बड़खरा गांव के पास चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और इसने सड़क किनारे सवारियों से भरी तीन बसों में टक्कर मार दी। शुक्रवार रात हुए हादसे मेें 15 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 50 घायल हो गए। आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में 10 लोगों की हालत गंभीर है।
सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ से लौट रहे थे लोग
हादसे का शिकार हुए लोग बसों से सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रहे थे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की भीषण टक्कर के कारण दो बसें 10 फीट गहरी खाई में गिर गईं। वहीं, तीसरी बस हाईवे पर ही पलट गई। ट्रक में सीमेंट लदा था। टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया।
ओडिशा : मिनी ट्रक ने पहले से हादसे का शिकार हुए ट्रक को टक्कर मारी
ओडिशा के जाजपुर जिले के नेउलपुर में सेंट्रल बैंक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हुई सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहे एक मिनी ट्रक ने पहले से हादसे का शिकार हुए ट्रक को टक्कर मार दी। शुक्रवार को एनएच-16 पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई थी और इनमें फिर आग लग गई थी। एक ट्रक जलने के बाद सड़क पर पड़ा था। शनिवार को पश्चिम बंगाल से मुर्गियों को लेकर आ रहे एक आइचर ट्रक ने तड़के खड़े जले हुए ट्रक को टक्कर मार दी जिससे सात लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 3 जवान शहीद
ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh Crime: पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाई गई महिला प्रिंसिपल की मौत, छात्र ने कॉलेज में किया था हमला
Connect With Us: TwitterFacebook