Monsoon Rain In Delhi,  (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज तेज बारिश शुरू हो गई है और  इसे सीजन की पहली मानसूनी बारिश माना जा रहा है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पूर्वी दिल्ली, नोएडा समेत आसपास के कई इलाकों में सूबह से  तेज बारिश हो रही है। आसमान में काले-काले बादल छाये हैं और बारिश के साथ तेज हवा भी चल रही है। मौसम विभाग ने आज के लिए पहले ही बारिश होने का अनुमान जताया है।

येलो और आरेंज अलर्ट जारी

बारिश से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रचंड गर्मी से काफी राहत मिली है। लेकिन बारिश आफत भी लेकर आई है। कुछ जगहों पर जलभराव और जाम से लोग जूझते दिखे। मौसम विभाग ने आज से शनिवार तक के लिए बारिश का येलो और रविवार को आरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सप्ताहांत में बारिश से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है। इससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

नोएडा में जगह-जगह जल भराव

नोएडा में हुई पहली बारिश ने प्राधिकरण के दावों की पोल खोल दी है। जगह-जगह हुए जल भराव से लोग परेशान दिखे। पहली ही बारिश में नाले उफना गए, जिससे नालों का पानी भी सड़क पर आ गया। इससे हालात बद से बदतर हो गए। साथ ही बारिश के दौरान पूरे शहर की बिजली गुल रही।

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग ने आज के लिए अपने अनुमान में कहा है कि बारिश के  साथ ही, 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा और धूल भरी आंधी चलेगी। ऐसे में सप्ताहांत में बारिश से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है। इससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें

  • Post Office Scheme: पोस्ट आफिस की लेटेस्ट स्कीम्स में करें निवेश, कुछ ही टाइम मेें बढ़ जाएगी इनकम