दिल्ली मेट्रो छूएगी नए आयाम, अब माल ढुलाई भी करेगी, सभी लाइनों में एक डिब्बा होगा आरक्षित

Delhi Metro (आज समाज), नई दिल्ली : पिछले कई साल से दिल्ली की डेली लाइफ का अहम हिस्सा बनते हुए दिल्ली मेट्रो यहां के रोजाना यातायात की लाइफ लाइन बन चुकी है। यदि किसी दिन किसी भी लाइन में कोई समस्या आ जाए तो उस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। लोगों की सुविधा के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो कमाई के मामले में भी अव्वल दर्जा हासिल कर चुकी है। इसी बीच मेट्रो अपनी कमाई का नया अध्याय शुरू करने जा रही है। दरअसल जल्द ही मेट्रो की सभी लाइनों में माल ढुलाई का कार्य भी शुरू हो जाएगा।

यात्रियों की सुविधा का रखा जाएगा ध्यान

दिल्ली मेट्रो में अब यात्री सफर के साथ माल ढुलाई भी होगी। यह व्यवस्था गैर व्यस्त समय में होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए लॉजिस्टिक सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ब्ल्यू डार्ट के साथ करार किया है। अधिकारियों ने बताया कि माल ढुलाई के लिए सभी कॉरिडोर की मेट्रो में एक कोच आरक्षित किया जा सकेगा। ताकि मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। मेट्रो में यह सेवा कब से शुरू होगी, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।

प्रदूषण कम करने में अहम होगी पहल

इस व्यवस्था का मकसद यात्री किराए के अलावा माल ढुलाई से दिल्ली मेट्रो की आय में बढ़ोतरी करना है। साथ ही डीएमआरसी का कहना है कि इस पहल से सड़क पर मालवाहक वाहनों का दबाव कम होगा। इसलिए दिल्ली मेट्रो की यह पहल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण कम करने में भी अहम साबित हो सकती है। दरअसल, नॉन पीक आवर्स में मेट्रो में भीड़ कम होती है। इसलिए कंपनी से करार के बाद डीएमआरसी ने नॉन पीक आवर्स में मेट्रो में माल परिवहन का विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है। डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो के जरिए माल को एक जगह से दूसरी जगह जल्दी पहुंचाया जा सकेगा। इससे दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में माल परिवहन के लिए सड़क परिवहन पर निर्भरता कम होगी। इससे सड़क पर वाहन कम होंगे।

ये भी पढ़ें : PM Modi News : पाकिस्तान ने हमेशा हमें धोखा दिया : नरेंद्र मोदी

ये भी पढ़ें : Pakistan Breaking News : पाकिस्तानी सेना पर बलूच लड़ाकों का हमला