Delhi Metro will remain closed for the whole day, decision taken for public curfew: दिल्ली मेट्रो रहेगी पूरे दिन बंद, जनता कर्फ्यू के लिए लिया गया फैसला

0
283

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया है। जिसमें लोगों से अपील की गई है कि वह सुबह सात बजे से रात के नौ बजे तक जनता को घरों से बाहर न निकलें। इस जनता कर्फ्यू के मद्दे नजर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी बंद रहेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बता दें कि यह पहला अवसर होगा जब दिल्ली मेट्रों को रोका जा रहा है। आज तक मेट्रो के इतिहास में कभी भी मेट्रो का परिचालन पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बृहस्पतिवार (19 मार्च) को चौथी मौत हुई, जबकि देश में ‘कोविड-19’ के कुल मामले बढ़ कर शुक्रवार को 206 हो गए हैं। पीएम ने गुरुवार को कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। उन्होंने सभी भारतीयों से अपील की कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यथासंभव घरों के अंदर ही रहें और कहा कि दुनिया में कभी इतना गंभीर खतरा पैदा नहीं हुआ।