पुरानी दिल्ली की घनी आबादी के बीच दिल्ली मेट्रो बनाएगा अंडरग्राउंड स्टेशन

0
383
Delhi Metro to build underground station amidst dense population of Old Delhi
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
लंबे समय के बाद अब फिर से दिल्ली मेट्रो पुरानी दिल्ली की बेहद संकरी गलियों और घनी आबादी के बीच बसे इलाकों से गुजरने वाली है। दरअसल दिल्ली मेट्रो अब फेज-4 में मजेंटा लाइन के एक्सटेंशन के तहत जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम मार्ग के बीच एक नया कारिडोर बनाया जा रहा है। इसी के तहत एक हिस्से में मेट्रो अब पुरानी दिल्ली से होकर गुजरेगी। नई लाइन नार्थ दिल्ली के डेरावाल नगर से एलिवेटेड मेट्रो अंडरग्राउंड हो जाएगी और घंटाघर से पुरानी दिल्ली में प्रवेश करके पुल बंगश, सदर बाजार और नबी करीम से होते हुए आरके आश्रम मार्ग पहुंचेगी। इससे पहले भी इस लाइन पर सभी मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड थे, इस नई लाइन पर भी सभी मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड ही होंगे। इसके पीछे एक बड़ा कारण ये है कि चांदनी चैक जैसे इलाके में इतने घने बसे हुए हैं कि वहां एलिवेटेड स्टेशन बनाने की जगह ही नहीं है।

फेज-4 की लाइन बनने से बढ़ेगी रेड लाइन कनेक्टिविटी

फेज-4 की ये लाइन बन जाने से रेड लाइन से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। पुल बंगश में मेट्रो की रेड लाइन पर एक एलिवेटेड स्टेशन पहले से बना हुआ है। अब उसके बगल में एक नटा अंडरग्राउंड स्टेशन बनाकर इसे एक इंटरचेंज स्टेशन के रूप में बदल दिया जाएगा। यहां इंटरचेंज प्वाइंट बन जाने से उत्तरी दिल्ली और उत्तरी पूर्वी दिल्ली के बीच लोगों का आना-जाना और आसान हो जाएगा। इससे सड़क पर ट्रैफिक का प्रेशर थोड़ा और कम होगा। इससे पहले पुरानी दिल्ली के कुछ इलाकों से वायलेट लाइन गुजर चुकी है। फेज-3 के एक हिस्से के तौर पर वायलेट लाइन को केंद्रीय सचिवालय से कश्मीरी गेट तक बढ़ाया गया था। ये लाइन आइटीओ से आगे चलाकर दिल्ली गेट से पुरानी दिल्ली में प्रवेश करते हुए जामा मस्जिद और लाल किले से होते हुए कश्मीरी गेट तक पहुंची थी। मालूम हो कि ये पूरा कारिडोर भी अंडरग्राउंड ही है। साल 2017 यानि 5 साल पहले इसका निर्माण हो चुका है। अब फेज-4 में फिर से ऐसे ही कुछ इलाकों को जोड़ने के लिए मजेंटा लाइन का निर्माण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष