Delhi Metro Stations से आखिरी छोर तक मिलेगी परिवहन कनेक्टिविटी, जल्द 1136 ई- ऑटो सड़क पर उतारने की तैयारी

0
144
Delhi Metro Stations से आखिरी छोर तक मिलेगी परिवहन कनेक्टिविटी
Delhi Metro Stations से आखिरी छोर तक मिलेगी परिवहन कनेक्टिविटी

Electric Autos,नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी यानि अंतिम छोर तक परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन  जल्द 1136 ई- ऑटो सड़क पर उतारने की तैयारी कर रहा है. ये ई- ऑटो दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों और इसके आसपास के इलाकों में चलेंगे, ताकि मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

बता दें कि दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में करीब 392 किलोमीटर में मेट्रो का जाल बिछा हुआ है. इससे मेट्रो से आवाजाही की सुविधा बेहतर हुई है लेकिन अब भी मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. ऐसे में ई- ऑटो के संचालन से मेट्रो स्टेशनों से गंतव्य तक आवागमन की सुविधा बेहतर होगी.

DMRC को मिली स्वीकृति

DMRC के एक अधिकारी ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों से आखिरी छोर तक कनेक्टिविटी के लिए परिवहन विभाग द्वारा 2299 ई- ऑटो के संचालन को मंजूरी प्रदान की गई थी. इसमें से वर्तमान समय में 1163 ई- ऑटो विभिन्न स्टेशनों से संचालित हो रहे हैं, जबकि शेष 1136 ई- ऑटो का परिचालन भी जल्दी शुरू करने के लिए प्रक्रिया चल रही है. इन ई- ऑटो का परिचालन शुरू होने पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा में काफी हद तक सुधार आएगा.

ई- ऑटो की जीपीएस फेंसिंग

मेट्रो स्टेशनों से ई- ऑटो की उपलब्धता सुनिश्चित करने की चुनौती पर DMRC ने कहा कि इस बाबत ई- ऑटो की GPS फेंसिंग की जाएगी. इसके माध्यम से दिल्ली मेट्रो लास्ट माइल सर्विस लिमिटेड कंपनी इन पर नजर रखेगी और नियमित अंतराल पर यह समीक्षा करेगी कि कितने बार ई- ऑटो निर्धारित सीमा से अलग दूसरी जगहों पर गए, ताकि मेट्रो के यात्रियों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.