Delhi Metro 4th phase start soon ,नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली मेट्रो Phase 4 के 3 कॉरिडोर में से एक जनकपुरी पश्चिम से रामकृष्ण आश्रम का एक हिस्सा मेट्रो ट्रेन परिचालन के लिए तैयार हो चुका है. मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने सुरक्षा जांच के बाद इस हिस्से पर मेट्रो परिचालन को हरी झंडी दिखा दी है.

मजेंटा लाइन का विस्तार

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के एक अधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द 2.2 किलोमीटर लंबे इस हिस्से पर मेट्रो परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के आसपास स्थित कालोनियों के लोगों को मेट्रो सुविधा का लाभ मिलेगा.

उन्होंने बताया कि मेट्रो Phase- 4 में कुल 3 कॉरिडोर पर 65.15 किलोमीटर लंबे नेटवर्क पर काम चल रहा है. इनमें 28 किलोमीटर का सबसे लंबा जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम कॉरिडोर है. इसके एक हिस्से जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद DMRC ने परिचालन की मंजूरी मांगी थी. बता दें कि जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क कॉरिडोर मौजूदा बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम (मजेंटा लाइन) का विस्तार है.

कृष्णा पार्क जाने के लिए बदलना होगा प्लेटफॉर्म

जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क कॉरिडोर मौजूदा बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम कॉरिडोर की विस्तार लाइन है. अगर कोई बॉटेनिकल गार्डन से कृष्णा पार्क जाना चाहता है तो उसे जनकपुरी पश्चिम पर मेट्रो बदलनी होगी. अभी जनकपुरी पश्चिम मजेंटा लाइन का टर्मिनल स्टेशन है. इस अंडरग्राउंड स्टेशन पर दो प्लैटफॉर्म हैं, जिनसे बॉटेनिकल गार्डन के लिए ट्रेनों का आवागमन रहता था, लेकिन अब उनमें से एक प्लैटफॉर्म को जनकपुरी से आगे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक जाने के लिए रिजर्व कर दिया गया है.

बॉटेनिकल गार्डन की तरफ से आ रहे जिन यात्रियों को जनकपुरी वेस्ट से आगे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन जाना होगा, उन्हें पहले जनकपुरी वेस्ट के प्लैटफॉर्म नंबर- 4 पर ट्रेन से उतरना होगा और फिर बगल में ही बने प्लैटफॉर्म नंबर- 3 से दूसरी ट्रेन में सवार होकर कृष्णा पार्क जाना पड़ेगा.