Delhi-Meerut Expressway to be completed in six months – Nitin Gadkari: छह महीने में पूरा होगा दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेसवे का काम-नितिन गडकरी

0
231

एजेंसी,नई दिल्ली। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे छह माह के भीतर तैयार हो जाएगा। इस मार्ग के बनने से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने का समय एक घंटा कम हो जाएगा। यह कहना रहा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का। दिल्ली-मेरठ के बीच जाम की समस्या से निजात और ईंधन की बचत के लिए विकसित की जा रही इस 8,346 करोड़ रुपये की परियोजना के बारे में गडकरी ने कहा कि यह परियोजना दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने में भी मदद करेगी। गडकरी यहां एक्सप्रेसवे के 1,058 करोड़ रुपये की लागत से बने डासना से हापुड़ तक के 22 किलोमीटर लंबे तीसरे खंड को राष्ट्र को समर्पित करने के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ”दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण छह माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। यह क्षेत्र में समृद्धि लाएगा और एनसीआर क्षेत्र को जाममुक्त बनाने में मदद करेगा। इससे दोनों शहरों के बीच का यात्रा समय भी एक घंटे से ज्यादा कम होगा और प्रदूषण के स्तर में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। राजमार्ग और बुनियादी क्षेत्र की परियोजनाएं सीधे उस क्षेत्र के विकास से जुड़ी होती हैं। गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेसवे का उत्तर प्रदेश सीमा से डासना तक दूसरा खंड अगले तीन महीने में पूरा हो जाएगा।