Delhi MCD Election : सीएम केजरीवाल करेंगे 10 वादों की घोषणा, उम्मीदवारों के लिए 6 हजार आवेदन मिले

0
556
Delhi MCD Election

आज समाज डिजिटल, Delhi MCD Election : दिल्ली में 4 दिसम्बर को होने वाले एमसीडी चुनावों को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी है। वहीं आम आदमी पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल होगी। इसी बैठक में उम्मीदवारों के नाम समेत कई अहम फैसले लिए जाएंगे।

इसी बीच आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का कहना है कि पार्टी को करीब 6 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों पर विचार किया जा रहा है। पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के चयन के लिए तीन तरह से काम किया जा रहा है। इसमें उम्मीदवार को लेकर क्षेत्र में सर्वे, संगठन के माध्यम से जानकारी जुटाना और लोगों से बात कर क्षेत्र में उक्त उम्मीदवार की छवि की जानकारी जुटाई जा रही है।

सीएम केजरीवाल करेंगे 10 वादों की घोषणा

उधर, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  (Chief Minister Arvind Kejriwal) दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 10 वादों की गुरुवार को घोषणा करेंगे। मीडिया से बातचीत उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव पर चर्चा करने के वास्ते केजरीवाल के साथ बैठक की है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में निगम में भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय राजधानी में कचरे के पहाड़, दिल्ली की सड़कों पर आवारा जानवरों के मुद्दों पर चर्चा हुई थी। चुनाव में उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि MCD चुनाव में AAP के उम्मीदवारों का चयन पेशेवर तरीके से किया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली में MCD के 250 वार्ड के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना 7 दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, कल से स्कूल बंद

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : Morbi Bridge Collapse : 143 साल पुराना मोरबी पुल, 143 से ज्यादा मौतें, कितनी लापरवाहियां, कितने गुनाहगार, आगे क्या होगा

Connect With Us: Twitter Facebook