Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Liquor Scam, नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। उन्हें अब 18 जनवरी को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। इससे पहले केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी तीन समन भेज चुकी है और वह एक बार भी एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं।
नोटिस को बता चुके हैं गैर कानूनी
ुईडी की ओर से केजरीवाल को तीसरा समन 3 जनवरी के लिए भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसकी अनदेखी की थी। उनका आरोप है कि ईडी का नोटिस गैर कानूनी है। केजरीवाल ने ईडी के समक्ष पेश होने से इनकार कर यह भी कहा था कि एजेंसी का दृष्टिकोण कानून, समानता या न्याय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है और ईडी की यह जिद जज, जूरी और जल्लाद की भूमिका निभाने के समान है।
कभी चुनावी सभा का बहाना तो कभी विपश्यना
ईडी की ओर से पिछले साल दो नवंबर और 21 दिसंबर और जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था। पहले समन में तो आप संयोजक चुनावी सभा के लिए चले गए थे और दूसरे के दौरान विपश्यना के लिए। कथित मामला दिल्ली शराब घोटाला 2021-22 में आबकारी नीति से संबंधित है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसे लागू किए जाने के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश की थी जिसके तुरंत बाद 2022 में आप सरकार ने इसे रद्द कर दिया था।
जेल में हैं सिसोदिया और संजय सिंह
मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह फिलहाल जेल में हैं। सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और बाद में उन्होंने दिल्ली की आप सरकार में उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: