Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली सशर्त जमानत

0
299
Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली सशर्त जमानत
Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली सशर्त जमानत

Supreme Court Grants Bail To Kejriwal (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से आज  जमानत मिल गई। कुछ शर्तों के साथ उन्हें जमानत मिली है। बता दें कि केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गत मार्च (177 दिन) से तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल ने जमानत के साथ-साथ अपनी गिरफ्तारी को भी चुनौती दी थी।

  • सीबीआई मामले में मिली जमानत 

सीबीआई ने 26 जून को किया था गिरफ्तार

केजरीवाल को आज सीबीआई मामले में जमानत मिली। शराब घोटाले से ही जुड़े ईडी मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने आज फैसला सुनाया। केजरीवाल कुछ देर में तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे। तिहाड़ जेल अधिकारियों के मुताबिक, रिलीज आर्डर आने के करीब 1 घंटे के अंदर केजरीवाल  जेल से बाहर आ जाएंगे। तिहाड़ जेल के पास रिलीज आर्डर फिजीकल और मेल के जरिये आता है। अरविंद केजरीवाल अभी जेल नंबर 2 के एक वार्ड में बन्द हैं।

पांच सितंबर को सुरक्षित रख लिया था फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने पांच सितंबर को जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। तब सीबीआई और अरविंद केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें दी थीं। केजरीवाल को उम्मीद थी कि सिंघवी की दलीलों से उनका पक्ष मजबूत हुआ है और उन्हें आज राहत मिल सकती है। सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था।केजरीवाल ने हाई कोर्ट के पांच अगस्त के उस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसमें उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के इस मामले में उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखा था। हाई कोर्ट ने सीएम को जमानत संबंधी याचिका पर निचली अदालत से संपर्क करने की भी अनुमति दी थी।

आज फिर से सत्य की जीत हुई : सिसोदिया

केजरीवाल को जमानत मिलते पर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि झूठ और साज़िशों के खिलाफ लड़ाई में आज फिर से सत्य की जीत हुई है। सिसोदिया ने कहा, मैं एक बार फिर बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को नमन करता हूं, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुक़ाबले मज़बूत कर दिया था।