Delhi Liquor Policy Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की हिरासत भी 7 मई तक बढ़ी

0
95
Delhi Liquor Policy Sisodia
तिहाड़ जेल में बंद 'आप' नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया।

Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Liquor Policy Sisodia, नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से अब भी राहत नहीं मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। बुधवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान सिसोदिया के वकील को कोर्ट से फटकार भी लगी।

  • सिसोदिया के वकील को कोर्ट से लगी फटकार

फटकार की यह रही वजह

असल में जब सुनवाई खत्म हो गई, तब सिसोदिया के वकील और उनकी पार्टी के दूसरे लोग कोर्ट से वॉकआउट कर गए। इसी बात से जज नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में कहा, हमने तो कोर्ट से बाहर जाने के लिए कहा ही नहीं था, हमारी इजाजत के बिना आप कैसे बाहर चले गए। जहों ने कहा, ऐसा बर्ताव हम पहली बार देख रहे हैं। वैसे यह ोई पहली बार नहीं है जब अदालत में जज इस तरह से वकीलों पर भड़के हों, कई मौकों पर ऐसी ही बहस देखने को मिल जाती है।

केजरीवाल व के कविता को भी नहीं मिली है राहत

गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली शराब घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत भी 7 मई तक बढ़ा दी थी। आप की ओर से यह भी आरोप लगाया गया है कि जेल में केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल बढ़ रहा है और वजन कम हो रहा है। उन्हें जेल में इंसुलिन दी गई है। सीएम का ब्लड शुगर लेवल 320 पहुंच गया था, जिसके बाद उन्हें इंसुलिन दी गई। इससे पहले आप की ओर से आरोप लगाया गया था कि केजरीवाल को मारने की साजिश रची जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन

जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमानत पर हाई कोर्ट के फैसले में देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शीर्ष कोर्ट में दायर अपनी याचिका मेें उन्होंने कहा कि धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर हाईकोर्ट फैसला नहीं सुना रहा है। 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.