Delhi Liquor Policy Scam: सुप्रीम कोर्ट ने के कविता को भी दी जमानत

0
189
Delhi Liquor Policy Scam सुप्रीम कोर्ट ने के कविता को भी दी जमानत
Delhi Liquor Policy Scam : सुप्रीम कोर्ट ने के कविता को भी दी जमानत

Delhi Liquor Scam, (आज समाज), नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बाद शराब नीति घोटाले में गत मार्च से जेल में बंद के कविता को भी आज जमानत दे दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह 5 महीने से हिरासत में हैं और मामले की जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन ट्रायल का पता नहीं कब तक पूरा होगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से ईडी और सीबीआई को जोरदार झटका मिला है। हालांकि, कोर्ट ने कविता को जमानत सशर्त दी है।

जानिए जजों ने क्या कहा

शीर्ष कोर्ट में जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की दो जजों की पीठ ने के कविता की जमानत याचिका पर सुनवाई की। उन्होंने कहा, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता पहले ही पांच महीने जेल में बिता चुकी हैं और मुकदमा जल्द शुरू होने की उम्मीद नहीं है, भले ही अभियोजन पक्ष का दावा है कि उसकी जांच पूरी हो चुकी है।

बढ़ीं केजरीवाल की उमीदें

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी दिल्ली शराब नीति घोटाले में ही तिहाड़ जेल में बंद थे। शीर्ष कोर्ट ने हाल ही में उन्हें जमानत दी है। अब के कविता को भी मिली जमानत को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जमानत मिलने की उम्मीद बढ़ी है। केजरीवाल भी दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। के कविता को ईडी ने 9 मार्च को गिरफ्तार किया था।