Delhi Liquor Policy Scam: मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई हटे जस्टिस संजय कुमार

0
295
Delhi Liquor Policy Scam मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई हटे जस्टिस संजय कुमार
Delhi Liquor Policy Scam : मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई हटे जस्टिस संजय कुमार

Delhi Excise Policy Manish Sisodia Case, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन इससे ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट के जज संजय कुमार ने खुद को मामले से अलग कर लिया, जिसके चलते सुनवाई टल गई।

जेल से बाहर आने को दायर की है याचिका

सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज शराब घोटाले के मामलों में अपनी जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई की मांग की है। जस्टिस संजीव खन्ना, संजय करोल और संजय कुमार की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि सिसोदिया की दो अलग-अलग याचिकाओं पर एक दूसरी पीठ सुनवाई करेगी, जिसमें जस्टिस संजय कुमार शामिल नहीं होंगे।

अगले हफ्ते नई बेंच के समक्ष लिस्ट होगा केस

सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच के सामने अब अगले सप्ताह मामले को लिस्ट करने का आदेश दिया है। बता दें कि सिसोदिया फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। आज जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू होते ही जस्टिस खन्ना ने कहा, हमारे भाई (जस्टिस संजय कुमार) को कुछ दिक्कत है और वह निजी कारणों से इस मामले की सुनवाई नहीं करना चाहेंगे।

मामले को जल्द सूचीबद्ध करने का अनुरोध

सिसोदिया की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने पीठ से मामले को जल्द से जल्द सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि समय बहुत अहम है। दोनों मामलों में अभी सुनवाई शुरू नहीं हुई है. पीठ ने कहा कि एक दूसरी पीठ 15 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगी।

चार जून को सुनवाई से किया था इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने 4 जून को सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था। इससे पहले मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट के 21 मई के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें दोनों केंद्रीय एजेंसियों (ईडी व सीबीआइ ) द्वारा जांच किए जा रहे मामलों में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।