Money Laundring Case Against Kejriwal, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत नहीं मिली है। इस मामले में उनपर मनी लॉन्डिंग का आरोप है और वह मार्च-2024 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। लोकसभा चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक जमानत दी थी। 2 जून को उन्हें सरेंडर करना पड़ा।
सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
शराब नीति केस से जुड़े सीबीआई के मामले में केजरीवाल की 2 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। पहली याचिका- सीबीआई मामले में अंतरिम जमानत को लेकर थी, जिस पर कोर्ट ने जमानत देने पर इनकार कर दिया। वहीं दूसरी याचिका, सीबीआई की गिरफ्तारी के खिलाफ थी। इस पर कोर्ट ने जांच एजेंसी को नोटिस जारी कर 23 अगस्त तक जवाब मांगा है। अब मामले में अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी।
सीबीआई ने 26 जून को किया था गिरफ्तार
बता दें कि शराब नीति मामले में केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई का मामला चल रहा है। ईडी मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। वहीं सीबीआई के मामले में वह जेल में बंद हैं। सीबीआई ने सीएम को 26 जून को भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया था।