Delhi Liquor Policy News: सीबीआई केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ी

0
211
Delhi Liquor Policy News

Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Liquor Policy News, नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अभी जेल में ही रहेंगे। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में शुक्रवार को उनकी न्यायिक हिरासत दो जून तक बढ़ा दी। कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर पिछले कल फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सिसोदिया व पत्नी के बीच वर्चुअल बैठक सुनिश्चित करें

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने संबंधित जेल अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया कि जमानत याचिका के निस्तारण तक सिसोदिया व पत्नी के बीच हर वैकल्पिक दिन अपराह्न 3-4 बजे के बीच वर्चुअल बैठक सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जेल नियमों के अनुसार वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी। सिसोदिया फिलहाल सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें हाल ही में ईडी मामले में भी जमानत देने से इनकार कर दिया गया था।

मल्टीपल बीमारी से पीड़ित हैं सीमा सिसोदिया

मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया लंबे समय से मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी से पीड़ित हैं। मनीष सिसोदिया के जेल और पढ़ाई के लिए बेटे के विदेश जाने के बाद से वह घर में अकेली हैं। इस कारण वह तनाव में रहती हैं।

इलाज कर रहे अपोलो के डॉक्टरों का कहना है कि मल्टीपल स्केलेरोसिस की बीमारी में मरीज के दिमाग का शरीर पर से नियंत्रण घटता चला जाता है। वर्तमान में इनमें भी ऐसे ही लक्षण दिख रहे हैं। इस बीमारी के चलते उनके शरीर की आधी कार्यक्षमता प्रभावित है। इसके चलते उनको चलने या बैठने में काफी परेशानी हो रही है।

 यह भी पढ़ें : Supreme Court Order: राहुल गांधी को दोषी ठहराने वाले सूरत के सीजेएम सहित गुजरात के 68 न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति पर रोक

 यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2023: सीबीआई 12वीं बोर्ड में इस वर्ष 87.33 फीसदी बच्चे पास

यह भी पढ़ें : 12 May Covid Update: कोरोना के 1580 नए मामले, 19 हजार से कम हुए सक्रिय केस

Connect With Us: Twitter Facebook