Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Liquor Policy, नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) ने आज नई शराब नीति के मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के करीबियों के यहां आज छापा मारा। संजय सिंह ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, मैंने ईडी की फर्जी जांच को पूरे देश के सामने उजागर किया और इसे लेकर ईडी ने गलती मानी।
मेरे पास कुछ नहीं मिला तो सहयोगियों के घर जांच : संजय सिंह
आप सांसद ने कहा, जब मेरे पास कुछ नहीं मिला तो आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर जांच एजेंसी छापे की र्कारवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं और ये जुर्म की इंतिहा है। संजय ने कहा, चाहे जितना जुर्म करो लड़ाई जारी रहेगी।
ईडी व सीबीआई कर रहे अनियमितता की जांच
ईडी और सीबीआई शराब नीति मामले में अनियमितता की जांच कर रही है। सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी ने चार्जशीट में सिसोदिया को मुख्य साजिशकर्ता बताया था। ईडी ने कहा था कि शराब नीति का मामला ‘आप’ के कुछ बड़े नेता और बीएसआर नेता के. कविता, वाईएसआर कांग्रेस सांसद वाले तथाकथित ‘साउथ ग्रुप’ का षड्यंत्र था। ईडी ने इस मामले में अब तक 11 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
सिसोदिया को पत्नी से वीडियो पर बात की अनुमति
सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए याचिका दाखिल कर अंतरिम जमानत की मांग की थी। इस पर हाईकोर्ट ने तीन मई को सीबीआई को नोटिस जारी कर पूछा था कि इस पर आपका क्या कहना है। 11 मई को अदालत ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन सिसोदिया को पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करने की इजाजत दे दी।
अदालत ने जेल अधिकारियों को मैन्युअल के हिसाब से पूर्व डिप्टी सीएम को एक दिन के अंतराल पर दोपहर तीन से चार बजे के बीच पत्नी से बात कराने का निर्देश दिया। दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब नीति केस से जुड़े सीबीआई केस में सिसोदिया की जमानत याचिका पर गुरुवार को फैसला सुरक्षित रख लिया।
यह भी पढ़ें : Amit Shah: नए संसद भवन में स्थापित होगा देश के इतिहास का प्रतीक सेंगोल
यह भी पढ़ें : 24 May Weather Update: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि
यह भी पढ़ें : 24 May Covid Update: देश में कोरोना संक्रमण के 552 नए मामले, 6 मरीजों की मौत
Connect With Us: Twitter Facebook