Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Liquor Case, नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के दो कद्दावर नेता और सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व संजय सिंह नए साल व क्रिसमस पर जेल में ही रहेंगे। सिसोदिया और संजय दोनों ही शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। मामले से जुड़े सीबीआई केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ा दी। इस आदेश का मतलब है कि सिसोदिया अब जेल में ही न्यू ईयर मनाएंगे। वह इस मामले में सह आरोपी हैं लंबे समय से न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद हैं। वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय को जमानत देने से इनकार कर दिया।
- शराब नीति से जुड़े घोटाले में जेल में बंद हैं सिसोदिया और संजय
खत्म हो रही थी न्यायिक हिरासत
सिसोदिया की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को खत्म हो रही थी, जिसके मद्देनजर उन्हें अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई की। सिसोदिया समेत दूसरे आरोपियों की तरफ से चार्जशीट के डाक्यूमेंट्स की जांच/मिलान सीबीआई दफ्तर जाकर किए जाने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया। सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक सीबीआई दफ्तर जाकर डाक्यूमेंट्स की जांच कर सकते हैं। मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि चार्जशीट से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स सभी आरोपियों को दे दिए गए हैं।
संजय को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था
विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार संजय सिंह की जमानत अर्जी खारिज की। उन्हें 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि सिंह ने अब समाप्त हो चुकी दिल्ली शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निमार्ताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को आर्थिक लाभ पहुंचा।
यह भी पढ़ें:
- Weather Reports: क्रिसमस पर बर्फबारी का दीदार करने वालों की चाहत होगी पूरी
- Rahul Gandhi Calls Nitish Kumar: पीएम पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर नीतीश नाराज
- Jammu Akhnoor News: सेना ने नाकाम की घुसपैठ की बड़ी कोशिश, पुंछ हमले के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद
Connect With Us: Twitter Facebook