Delhi Breaking News : दिल्ली उपराज्यपाल व आप फिर आमने-सामने

0
211
Delhi Breaking News : दिल्ली उपराज्यपाल व आप फिर आमने-सामने
Delhi Breaking News : दिल्ली उपराज्यपाल व आप फिर आमने-सामने

एलजी नहीं, अमित शाह के ऑफिस से आया जांच का आदेश : केजरीवाल

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल और आम आदमी पार्टी के बीच आपसी खींचतान जो 2015 से शुरू हुई थी अभी भी जारी है। लगभग हर बड़े विषय पर हर बार एलजी और आप नेता एक दूसरे के खिलाफ बयान देते नजर आते हैं। ताजा मामला दिल्ली महिला सम्मान योजना से संबंधित है। इस योजना को लेकर जहां दिल्ली के उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए हैं वहीं आप सुप्रीमों और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे केंद्र सरकार के दवाब में काम कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि जांच के आदेश एलजी ऑफिस से नहीं बल्कि गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए हैं।

केजरीवाल ने यह आरोप लगाए

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली में महिला सम्मान योजना रोकना चाहती है। ये आदेश एलजी ऑफिस से नहीं, अमित शाह के ऑफिस से आया है। भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। भाजपा दिल्ली चुनाव में हार मान चुकी है। दिल्ली में महिला सम्मान योजना को महिलाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है। अब तक 22 लाख से ज्यादा महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

लोगों को पसंद आ रही सरकार की योजनाएं

केजरीवाल ने कहा कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से दिल्ली के लोग खुश थे। भाजपा इन योजनाओं को रोकना चाहती है। भाजपा महिला सम्मान योजना से बौखला गई है। भाजपा वाले दिल्ली में पैसे बांट रहे हैं। मैंने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद हम महिलाओं को 2100 रुपए देंगे और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देंगे। लाखों लोगों ने पहले ही इनके लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था।

इससे भाजपा घबरा गई। एलजी सचिवालय ने महिला सम्मान योजना के जांच के आदेश दिए हैं। एलजी सचिवालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। डिविजनल कमिश्नर से जांच करने को कहा गया है। सचिवालय ने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि वे उन लोगों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करें जो लाभ देने की आड़ में डेटा की गोपनीयता भंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : बारिश ने कम किया प्रदूषण, लोगों ने साफ हवा में ली सांस

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में अब छाएगा कोहरा, बढ़ेगी ठंड