कैरी मिनाटी पर दिल्ली के वकील ने दर्ज कराई शिकायत

0
786

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) पर महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। दिल्ली के एक वकील गौरव गुलाटी ने कैरी मिनाटी, जिनका असली नाम अजय नागर है, के खिलाफ डीसीपी (उत्तरी दिल्ली), सिविल लाइन में एक शिकायत दर्ज करवाई है। गौरव ने कैरी मिनाटी के खिलाफ महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में सेक्शन 54अ509/293/IPC, सेक्शन 3/6/7 और सेक्शन 67 के तहत शिकायत दर्ज करवाई है। गौरव ने शिकायत दर्ज करवाने के बाद अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर अकाउंट पर शिकायत की एक कॉपी ट्वीट करते हुए कई न्यूज चैनल को टैग किया है। वहीं, बात कैरी मिनाटी की करें तो, वह यूट्यूब पर एक पॉपुलर चेहरा हैं, जो आए दिन हर मुद्दों पर अपना वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनेल ‘Carry Minati’ पर अपलोड करते रहते हैं। उनके इस चैनल पर 31.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इस वजह से उनके अपलोड करते ही, उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं।
खबरों की मानें तो, कैरी मिनाटी यानी अजय नागर जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। यूट्यूबर कैरी बड़े पर्दे पर सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आ सकते हैं। कैरी मिनाटी, अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘मेडेह’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) अहम भूमिकाओं में हैं।