आप और भाजपा की जमीन दिल्ली में खत्म हो चुकी : देवेन्द्र यादव
Delhi Political News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा की जमीन दिल्ली में खत्म हो रही है। दिल्ली की जनता भाजपा और आम आदमी के झूठे वादों में आने वाली नहीं क्योंकि इन्हांने 11 वर्ष पहले जो भी वादे किए थे एक भी पूरा नही किया। शीला दीक्षित के 15 वर्षों के शासन जो विकास किया उसको भी पूरी तरह नष्ट कर दिया। भाजपा और आम आदमी पार्टी के विनाशकारी शासन में दिल्ली विकास के मामले 50 वर्ष पीछे पिछड़ गई है।
चुनाव के अंतिम दिन देवेन्द्र यादव ने पूरी ताकत झोक दी और जहां कलंदर कॉलोनी, आईटीआई जहांगीरपुरी झुग्गी में पद यात्राएं की वहीं पीपल वाल मोहल्ला में जनता के साथ जन संवाद किया। राजीव नगर, भलस्वा डेयरी में जनसभा को संबोधित किया। पदयात्राओं में जहां हजारों लोग उनके साथ चल रहे थे वहीं जन संवाद में जनता ने यादव को भरोसा दिलाया कि बादली की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है। यादव ने सैंकड़ों युवाओं के साथ बाईक रैली भी जहांगीरपुरी में निकाली।
अनदेखी का शिकार बादली विस क्षेत्र
यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक ने बादली की तरफ मुड़ कर नहीं देखा, जिसके कारण बादली बदहाली की कगार पर खड़ी है। मुझे आपने जब मौका दिया था मैंने बादली को दिल्ली के विकास के साथ जोड़कर यहां रहने वाले हर निवासी को सभी बुनियादी सुविधाएं देने के साथ-साथ सड़कें, नालियां, सीवर तक डलवाया था और वृद्धों को आज पेंशन अगर मिल रही है वो मेरे समय में ही लगाई गई थी। पिछले 10 वर्षों में पेंशन नही, लोगां को राशन नही, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पूर्वांचलियों, अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ो, रेहड़ी पटरीवालों, सड़कों पर दुकान लगाकर अजीविका पालन करने वालो की पूरी तरह अनदेखी की है।
हर कीमत पर अपनी गारंटी पूरी करेगी कांग्रेस
देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देंगे, जीवन रक्षण योजना के तहत हर दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा करके उनको स्वास्थ्य का अधिकार देंगे। बेरोजगारी को खत्म करने की दिशा में शिक्षित युवा बेरोजगार को एक वर्ष तक 8500 रुपये मासिक अप्रेंटसशिप देकर उनको प्राइवेट कंपनियों में अवसर देंगे। इसके अतिरिक्त हम अपनी अन्य गारंटी भी पूरी करेंगे।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज फिर किले में तब्दील होगी राजधानी