Delhi-Jaipur Expressway : भारत सरकार द्वारा एक शहर को दूसरे से जोड़ने के लिए कई तरह की सड़क निर्माण योजनाए चली जा रही है। सरकार द्वारा कई राज्यों को विभिन रोड द्वार आपस में जोड़ा गया है। कई तरह के एक्सप्रेसवे बनवाये गए है। मूल रूप से विकास का आधार भी यही है हर तरह के ट्रांसपोर्ट के लिए इन हाईवे का प्रयोग ही किया जाता है।
अभी हाल ही में देश में बन रहे एक्सप्रेसवे की सूची में एक और नया नाम जुड़ने वाला है दिल्ली को पिंकसिटी जयपुर से जोड़ने के लिए बन रहा यह एक्सप्रेसवे जून तक बनकर तैयार हो जाएगा और इसके बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी सिर्फ 2.5 घंटे में पूरी हो जाएगी।
एनएचएआई ने कहा है कि बांदीकुई से जयपुर रिंग रोड के बीच का हिस्सा लगभग तैयार होने वाला है। इसके बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का रास्ता सीधे जयपुर पहुंचा जा सकेगा। एक्सप्रेसवे को जयपुर से जोड़ने वाला 67 किलोमीटर का नया लिंक रोड जून तक बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद यात्रा का समय अभी के मुकाबले आधा रह जाएगा। दिल्ली से जयपुर का रास्ता सिर्फ ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा, क्योंकि इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर की रफ्तार से वाहन चलाने की अनुमति है।
ज्यादातर जगहों पर जाम
दिल्ली से जयपुर जाने के लिए वाहनों को गुरुग्राम और फरीदाबाद के एंट्री प्वाइंट से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ना पड़ता है, जो दौसा जिले तक जाता है। लेकिन, यहां से जयपुर जाने के लिए पुराने एनएच-21 रूट से गुजरना पड़ता है। यह 4 लेन हाईवे कई छोटे शहरों और गांवों से होकर गुजरता है। इसलिए ज्यादातर जगहों पर जाम लगा रहता है। साथ ही, दौसा से जयपुर तक करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है।
समय और पैसे दोनों की होगी बचत
बांदीकुई-जयपुर लिंक रोड करीब 67 किलोमीटर तक बनाई जा रही है। ऐसे में यह मौजूदा रास्ते से करीब 33 किलोमीटर कम होगी। साथ ही, जाम न लगे तो इस रूट से 120 किलोमीटर की स्पीड में वाहन गुजर सकेंगे। यानी अब यात्रियों को बीच रास्ते में एक्सप्रेसवे छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि वे सीधे दिल्ली से जयपुर पहुंच सकेंगे।
गुरुग्राम जाने की जरूरत नहीं
एनएचएआई बांदीकुई से जयपुर के बीच लिंक रोड नहीं बना रहा है, बल्कि दिल्ली के डीएनडी फ्लाईवे से सीधे जयपुर जाने का जुगाड़ कर लिया है। यानी गुरुग्राम और फरीदाबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस लिंक रोड पर सिर्फ एक काम बाकी है, दिल्ली-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है।
एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि एक किलोमीटर लंबी सड़क भी बनाई जाएगी, ताकि एक्सप्रेसवे से सीधे इस लिंक रोड पर पहुंचा जा सके।
यह भी पढ़ें : RBI Rule Change : अब 10 साल के बच्चे भी खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट