Delhi Pollution News : प्रदूषण से पस्त दिल्ली, एक्यूआई तीसरे दिन भी 450 से ज्यादा

0
249
Delhi Pollution News : प्रदूषण से पस्त दिल्ली, एक्यूआई तीसरे दिन भी 450 से ज्यादा
Delhi Pollution News : प्रदूषण से पस्त दिल्ली, एक्यूआई तीसरे दिन भी 450 से ज्यादा

कोहरे और स्मॉग की चादर कर रही परेशान, आंखों में जलन व सांस लेने में हो रही घुटन

Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली। ठंड बढ़ने और कोहरा छाने के बाद राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से गंभीर स्थिति का बन गया है। लोगों को घरों से बाहर निकलते ही आंखों में जलन व सांस लेने में घुटन महसूस हो रही है। दूसरी तरफ विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में प्रदूषण का यही स्तर आने वाले दिनों में भी इसी तरह से बना रहेगा। किसी तरह की राहत मिलने की संभावना नहीं है। ज्ञात रहे कि दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं के चलते प्रदूषण के स्तर में एकदम से कमी आई थी और लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन कुछ दिन की राहत के बाद प्रदूषण की स्थिति फिर से पहले की तरह हो गई।

गंभीर स्थिति में दर्ज किया जा रहा एक्यूआई

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 से अधिक बना रहा और सुबह में स्मॉग व कोहरे के कारण एक माह बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 से अधिक पहुंच गया। इस वजह से फिर हवा की गुणवत्ता खतरनाक (गंभीर प्लस) श्रेणी में पहुंच गई। इससे सीजन में तीसरी बार पूरी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में रही। सुबह में प्रदूषण ज्यादा रहा, कोहरा छटने और दोपहर में स्मॉग कम होने के बाद प्रदूषण से थोड़ी राहत महसूस की गई। स्विस कंपनी के एप आइक्यूएयर के एयर इंडेक्स का डाटा इस बात की तरफ इशारा कर रहा है।

वाहनों और फैक्ट्री के धुएं ने बढ़ाया प्रदूषण

आईआईटीएम पुणे के डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार, प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन की भागीदारी सबसे अधिक 12.85 प्रतिशत व फैक्ट्रियों के धुएं की भागीदारी 6.61 प्रतिशत रही। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। बाकी अन्य शहरों में बेहद खराब श्रेणी में रही।

शाम के समय प्रदूषण चरम पर

सीपीसीबी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की बात करें तो शाम के समय राजधानी में प्रदूषण का स्तर अपने चरम पर पहुंच जाता है। यह शाम सात बजे सबसे ज्यादा होता है क्योंकि उस समय शहर में सड़कों पर वाहनों की संख्या दिन के मुकाबले कहीं ज्यादा हो जाती है।

प्रदूषण से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अभी कुछ दिन प्रदूषण से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है। शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी। इसके बाद भी तीन दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : महिला ने की सोना तस्करी की ऐसी कोशिश, उड़े सबके होश