Delhi Heatwave: दिल्ली में टूटा 79 वर्षों का रिकॉर्ड, पारा 52 पार, पानी के लिए हाहाकार, आज हल्की बारिश और आंधी के आसार

0
56
Delhi Heatwave
नगर निगम के टैंकर से पानी भरते दिल्लीवासी। 

Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Heatwave, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी ने कहर बरपा रखा है और बुधवार को यहां 79 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया। राजधानी के मुंगेशपुर इलाके में पिछले कल अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो अब तक का सबसे अधिक है। इससे पहले 17 जून, 1945 में दिल्ली का अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कुछ जगह लू चलने का अनुमान है। धूल भरी आंधी व हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

इतने ज्यादा तापमान से आईएमडी हैरान, मशीन की जांच

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) को हालांकि इतने अधिक टेंपरेचर पर विश्वास नहीं हो रहा है। अधिकारियों को लग रहा है कि मशीन में कोई गड़बड़ी है। उनका कहना है कि यहां तापमान में इतना ज्यादा अंतर सेंसर में गलती या किसी अन्य स्थानीय कारक की वजह से हो सकता है। स्वंय केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कहा है कि संभावना है कि टेंपरेचर का माप करने वाली मशीन में कुछ त्रुटि हो। जो डेटा आए हैं, उन्हें वेरीफाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उत्तर भारत के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार को तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 49.1 डिग्री सेल्सियस तक रहा। कम से कम तीन मौसम केंद्रों- मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ में मंगलवार को पारा लगभग 50 डिग्री था। नजफगढ़ में बुधवार को अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री, पूसा में 49 रहा। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक प्राथमिक मौसम विज्ञान केंद्र सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री रहा, जो 79 वर्षों में सबसे अधिक है। अधिकारियों के अनुसार, राजस्थान से शहर में गर्म हवाएं चलने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में तापमान बढ़ा।

कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी

दिल्ली में बुधवार शाम अचानक मौसम में बदलाव आया और आसमान में बादल छा गए तथा कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई जिससे दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिली. हालांकि, इससे आर्द्रता का स्तर बढ़ सकता है, जिससे लोगों की बेचैनी बढ़ सकती है, क्योंकि पूवार्नुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी लू और गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। आईएमडी के अनुसार, दिन के दौरान दिल्ली की सापेक्ष आर्द्रता 43 प्रतिशत से 30 प्रतिशत के बीच रही। दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई हिस्से पिछले बीते कुछ दिन से भीषण गर्मी से तप रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook