दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में करीब एक दशक बाद सत्ता परिवर्तन हुआ है। वहीं भाजपा 27 साल के लंबे संघर्ष के बाद दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाब हुई है। अब जबकि दिल्ली में नई सरकार बनी है तो जाहिर है नियमों में तबदीली जरूर होगी। बहुत सारे ऐसे नियम भी बनेंगे जो जनता के लिए परेशानी खड़ी करेंगे।
ऐसा ही एक नियम दिल्ली सरकार ने शनिवार को बनाया है जिससे दिल्ली के लाखों लोग प्रभावित होने जा रहे हैं। दरअसल दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए राष्टÑीय राजधानी में नव निर्वाचित भाजपा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके चलते दिल्ली सरकार ने राजधानी में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए 15 साल पुराने वाहनों पर शिकंजा कसने की तैयारी की है।
एक अप्रैल से नहीं मिलेगा डीजल और पेट्रोल
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को पर्यावरण विभाग, एमसीडी और एनडीएमसी के साथ बैठक करने के बाद कहा कि 15 साल से पुराने वाहनों को 1 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा, जो ऐसे वाहनों की पहचान करेगी। मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि आज दिल्ली में मैराथन मीटिंग हुई है, जिसमें हमने कई पहलुओं पर चर्चा की है। पिछली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया।
केंद्र से मिले फंड का नहीं हुआ प्रयोग
केंद्र सरकार की तरफ से जो भी फंड दिया गया उनका भी इस्तेमाल नहीं किया गया था। दिल्ली में तीन विषय हैं। एक प्रदूषण जो डस्ट प्रदूषण है, एक व्हीकल प्रदूषण है और एक कंस्ट्रक्शन प्रदूषण है। दिल्ली में स्प्रिंकलर भी नहीं लगाए थे। 15 साल से पुरानी गाडियों को एक अप्रैल से पेट्रोल नहीं मिलेगा। हम एक टीम का गठन रहे हैं जो 15 साल पुराने व्हीकल को आईडेंटिफाई करेगी। बड़े औद्योगिक संस्थानों को प्रदूषण कम करने के लिए नए गैजेट लगाने के निर्देश दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से हथियार बरामद
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की निर्णायक जंग