Delhi Pollution News : प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली सरकार का एक्शन प्लान

0
118
Delhi Pollution News : प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली सरकार का एक्शन प्लान
Delhi Pollution News : प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली सरकार का एक्शन प्लान

दिल्ली की सभी सीमाओं पर लगाए जाएंगे सेंसर, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री

Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या का रूप धारण कर चुका है। साल के ज्यादात्तर दिन दिल्ली की हवा इतनी ज्यादा प्रदूषित रहती है कि यह सांस लेने के लायक भी नहीं रहती। दिल्ली की मौजूदा सरकार इस समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत्त है। एक तरफ जहां पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पिछले दिनों पूणे यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों के साथ बैठक करके कृत्रिम बारिश की रूपरेखा तैयार की थी वहीं अब दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी सीमावर्ती इलाकों में प्रदूषण के विरुद्ध सुरक्षा कवच तैयार कर रही है। इससे प्रदूषण फैलान वाले, उम्र पूरी कर चुके वाहन राजधानी में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

पर्यावरण कार्य योजना पर समीक्षा बैठक हुई

दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की अध्यक्षता में गत दिवस पर्यावरण, परिवहन विभाग, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की पर्यावरण कार्य योजना पर समीक्षा बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि उम्र पूरी कर चुके वाहनों को दिल्ली में हर हाल में प्रवेश से रोका जाए। दिल्ली सीमा के सभी प्रवेश बिंदुओं पर शीघ्र ही स्वचालित नंबरप्लेट पहचान (एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे। ये स्वचालित कैमरे वाहनों के नंबर को कैप्चर कर, उन्हें वाहन डेटाबेस से क्रॉस-चेक करेंगे।

इस तरह से रोके जाएंगे प्रदूषण फैलाने वाले वाहन

दिल्ली सीमा के प्रवेश द्वारों पर वाहनों की स्थिति बताने के लिए एलईडी स्क्रीन लगेगी। इन पर वाहन नंबर दिखेगा और उम्र पूरी कर चुके वाहन के रूप में सूचीबद्ध पाए जाने पर संबंधित वाहन नंबर के साथ रॉंग एन्ट्री दर्शाएगी। ये संदेश वाहन मालिकों को एसएमएस, ह्वाट्सऐप से भेजे जाएंगे। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि डेटा, आॅटोमेशन और इंटर-स्टेट आउटरीच के माध्यम से हम दिल्ली के चारों ओर प्रदूषण के विरुद्ध सुरक्षा कवच बना रहे हैं। उम्र पूरा कर चुके वाहन दिल्ली में लाने पर जुमार्ना लगाया जाएगा। ये नियमों का उल्लंघन रोकने का प्रयास भर नहीं, इसका मकसद वाहन चालकों, ट्रांसपोर्टरों को जागरूक करना भी है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather : दिल्ली में आग बरसा रहे सूर्य देवता