दिल्ली सरकार प्रयोग करेगी इलेक्ट्रिक वाहन

0
294

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
राष्टÑीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार पूरे प्रयास कर रही है। सरकार का मानना है कि सबसे ज्यादा प्रदूषण राजधानी में हर रोज दौड़ने वाले करोड़ों वाहनों के चलते होता है। सरकार पिछले काफी समय से इसे कम करने का प्रयास कर रही है। इसी के चलते राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग पर बल दिया जा रहा है। इस बारे में सरकार ने पहल करते हुए अब अपनी सभी डीजल और पेट्रोल से चलने वाली कारों को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने पर काम शुरू कर दिया है। इस संबंधी ऐलान परिवहन मंत्री पहले की कर चुके हैं। फरवरी में परविहन मंत्री गहलोत ने कहा था कि सरकार के अधिकारियों के सभी वाहनों को 6 महीने के अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों में बदल देगी। अब सरकार ने इसपर अमल शुरू कर दिया है। ज्ञात रहे कि इस बारे में सरकार ने 7 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया था। उधर सरकार के प्रयास के बाद राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ रही है। करीब 14500 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अब तक हो हुआ है।