हवा से धूल कण कम करने के लिए स्ट्रीट लाइट के खंभों पर लगेंगे पानी क स्प्रिंकलर
Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली वर्तमान समय में जिन प्रमुख समस्याओं से जूझ रही है उनमें सबसे प्रमुख है प्रदूषण की समस्या। साल में ज्यादात्तर समय दिल्ली वायु प्रदूषण के चलते गैस चैंबर में तबदील रहती है और लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। दिल्ली की मौजूदा सरकार इस समस्या से निपटने के लिए लगातार प्रयासरत्त है। एक तरफ जहां सड़कों से पुराने वाहनों को हटाया जा रहा है।
वहीं सीएनजी वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहन चलाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कृत्रिम बारिश के लिए वैज्ञानिकों से लगातार विचार विमर्श कर रहे हैं। इस सबके बीच दिल्ली सीएम ने एक नई योजना की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार इस समस्या के हल के लिए एक अलग पहल करने जा रही है।
पूरा साल काम करेंगे स्प्रिंकलर व स्मॉग गन
दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार की योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार धूल की समस्या के समाधान के लिए स्ट्रीट लाइट के खंभों पर 1,000 पानी के स्प्रिंकलर लगाएगी। एक साक्षात्कार में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पानी के स्प्रिंकलर और स्मॉग गन पूरे वर्ष काम करते रहें, जबकि पिछली आप सरकार ने इनका इस्तेमाल केवल दो से तीन महीने के लिए किया था।
वायु प्रदूषण में धूल एक बड़ी वजह
उन्होंने कहा कि दिल्ली के वायु प्रदूषण में धूल एक बड़ी वजह है। बता दें कि फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा ने शहर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था और इसके लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को जिम्मेदार ठहराया था। इस खास इंटरव्यू में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी को मैं नेता नहीं मानती, संत मानती हूं। कोई संत होता हैं, वो प्रभु की सेवा में पूजा-पाठ में अपना जीवन लगाता है। पीएम मोदी ने देश की सेवा को अपना पूजा पाठ माना और भी बहुत सारे लोग हमारे यहां हैं। जिन्होंने अपने-अपने तरीके से पूरा जीवन लगाकर देश की सेवा की।
ये भी पढ़ें : US-China Business War : मात्र चीन तक सिमटी अमेरिका की टैरिफ नीति
ये भी पढ़ें : Delhi BJP News : भाजपा ने अपना पहला संकल्प पूरा किया : वीरेन्द्र सचदेवा