गगन बावा, गुरदासपुर:
शिरोमणि अकाली दल जिलाध्यक्ष व पूर्व हलका विधायक गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने दिल्ली सरकार द्वारा दक्षिण दिल्ली में स्थित लिटल फ्लावर चर्च तोड़ने की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से इसाई भाईचारे के अलावा अन्य सभी धर्म निष्पक्ष लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। दिल्ली के सीएम को तुरंत माफी मांग चर्च का दोबारा निर्माण कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिअद के सांसद के उच्च स्तरीय शिष्टमंडल ने चर्च वाली जगह का दौरा किया है और पादरी फादर जोस से मुलाकात कर पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की भावनाओं प्रति अवगत कराया।